Deoghar: जिले के सोनारायठाड़ी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल में पढ़ने वाली दो छात्राओं के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्रा ने दूसरी पर हमला कर दिया, जिससे 11 वर्षीय लाज्जो कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद मची अफरा-तफरी :
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल के लंच ब्रेक के दौरान दोनों छात्राओं के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। कुछ ही देर में यह झगड़ा हाथापाई में बदल गया। इस दौरान लाज्जो कुमारी को जोरदार चोट लगी और वह जमीन पर गिर पड़ी। बच्ची के घायल होने के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों और छात्रों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी।
अस्पताल में भर्ती, फिर कोलकाता रेफर :
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्ची को देवघर सदर अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उसकी बाईं आंख में गंभीर चोट होने के कारण और लगातार खून बहने की वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की आंख के आसपास की हड्डियों में फ्रैक्चर की आशंका है और समय पर इलाज नहीं मिलने पर आंख पर असर पड़ सकता है।
परिजनों ने शिक्षकों पर लगाया गंभीर आरोप :
घायल बच्ची के परिजनों का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। परिजनों ने कहा कि अगर शिक्षक समय पर बीच-बचाव करते या बच्चों पर निगरानी रखते, तो यह हादसा नहीं होता। स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। परिजनों ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी (D.E.O) को लिखित शिकायत सौंपी है और दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शिक्षा विभाग ने मांगी जांच रिपोर्ट :
शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (B.E.O) को जांच का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार BEO कार्यालय ने विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इस तरह की घटना अस्वीकार्य है। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग :
घटना के बाद गांव के लोगों में भी नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में किसी प्रकार की निगरानी व्यवस्था या अनुशासनात्मक नियंत्रण नहीं है। कई बार बच्चों के बीच झगड़े की शिकायतें पहले भी आई हैं, लेकिन प्रशासन ने कभी गंभीरता से नहीं लिया। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने, अनुशासन समिति गठित करने और बालिका सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग की है।
बच्ची की हालत गंभीर:
फिलहाल घायल लाज्जो कुमारी को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के अनुसार बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर लगातार उसकी आंख और सिर की चोट की निगरानी कर रहे हैं। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और इलाज का खर्च उठाने में कठिनाई का सामना कर रहा है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता और न्याय की मांग की है।
रिपोर्टः हरे कृष्ण मिश्र
Highlights