दीपावली-छठ पर यात्रियों की भीड़ नियंत्रित करने को रांची रेल डिविजन ने बनाई खास योजना, स्टेशन पर केवल टिकटधारक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति।
Ranchi Railway Update रांची: दीपावली और छठ महापर्व को लेकर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने की तैयारी शुरू कर दी है। रांची रेल डिविजन के डीआरएम करुणानिधि सिंह ने कहा कि इन दोनों त्योहारों के दौरान रांची से विभिन्न राज्यों की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत बढ़ जाती है। इसे देखते हुए इस बार स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं।
डीआरएम ने बताया कि रांची और हटिया स्टेशन पर आरपीएफ जवानों और रेलकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। स्टेशन परिसर में बैरिकेडिंग कर यात्रियों की कतारबद्ध एंट्री सुनिश्चित की जाएगी।
Key Highlights:
दीपावली और छठ पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था
रांची व हटिया स्टेशन पर आरपीएफ और रेलकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती
बिना टिकट यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश नहीं मिलेगा
बैरिकेडिंग और कतारबद्ध प्रवेश की व्यवस्था लागू होगी
त्योहार को देखते हुए 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं
Ranchi Railway Update:
उन्होंने कहा कि जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होगा, उन्हें ट्रेन के आगमन से 1 से 1.5 घंटे पहले ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। बिना टिकट यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा, ताकि वहां अनावश्यक भीड़ न बढ़े।
डीआरएम ने यह भी बताया कि कई बार यात्री जानकारी के अभाव में ट्रेन के चार-पांच घंटे पहले ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाते हैं। ऐसे यात्रियों को अब स्टेशन परिसर में ही रोका जाएगा।
Ranchi Railway Update:
त्योहारों की भीड़ को देखते हुए इस बार रांची रेल डिविजन की ओर से रिकॉर्ड 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को सफर में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके अलावा कई नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां भी जोड़ी जा रही हैं।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय पर स्टेशन पहुंचें, टिकट साथ रखें और रेलकर्मियों के निर्देशों का पालन करें।
Highlights

