Hazaribagh: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में भी राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की पुष्टि कर दी है। राज्य सरकार के मंत्री सुदीप्त सोनू ने बताया कि बिहार में JMM का ऐतिहासिक आधार रहा है और पार्टी वहां विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
कांग्रेस के नेताओं के साथ हुई बैठक :
उन्होंने बताया कि हाल ही में बिहार महागठबंधन के नेताओं- तेजस्वी यादव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई थी, जिसमें JMM ने स्पष्ट रूप से अपनी स्थिति रखी है। सुदीप्त सोनू ने कहा कि हमने महागठबंधन के नेताओं को बताया है कि बिहार में किन-किन सीटों पर JMM का जनाधार मजबूत है। पार्टी इन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।
सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तय नहीं :
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तय नहीं हुआ है। इसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बिहार महागठबंधन के शीर्ष नेताओं के बीच अंतिम रूप दिया जाएगा। घाटशिला उपचुनाव को लेकर मंत्री सुदीप्त सोनू ने कहा किनिश्चित तौर पर रामदास सोरेन के परिवार से कोई उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा और एक बार फिर भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा। JMM के इस ऐलान के बाद झारखंड और बिहार दोनों राज्यों की राजनीति में नई हलचल देखी जा रही है।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights