पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान करीब एक हफ्ते होने के करीब है लेकिन दोनों महागठबंधनों में अभी तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हुआ है। दोनों गठबंधनों में मथापच्ची चल रही है। इस बीच आज यानी 12 अक्टूबर को दोपहर बाद हो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी।
सीट शेयरिंग – जेपी नड्डा के आवास पर चल रही है बड़ी बैठक
आपको बता दें कि दोपहर 12 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, बिहार चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बिहार प्रभारी विनोद तांवरे सहित कई बिहार भाजपा के वरिय नेता बैठक में शामिल हैं। आज शाम में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।
आज आ सकती है BJP के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
आज दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इसके बाद शाम पांच बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट को मंजूरी मिलेगी। सूत्रों की मानें तो बैठक के बाद बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ सकती है।
यह भी पढ़े : बिहार NDA में सीटों का फार्मूला लगभग तय, कौन पार्टी कितने पर लड़ेगी जानिये…
अंशु झा की रिपोर्ट
Highlights