शेखपुरा : शेखपुरा में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। वीआईपी पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष पप्पू चौहान ने प्रेसवार्ता में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में शेखपुरा विधानसभा की सीट वीआईपी के खाते में आएगी। उन्होंने कहा कि शेखपुरा विधानसभा में अतिपिछड़ों की बड़ी भागेदारी है। ऐसे में यहां वीआईपी पूरे तैयारी में है।
RJD के सीटिंग सीट के सवाल पर पप्पू चौहान ने कहा- गठबंधन में है तो हक तो बनता है
राजद के सीटिंग सीट के सवाल पर पप्पू चौहान ने कहा कि गठबंधन में है तो हक तो बनता है। राजद को सीट के कुर्बानी देने तक की बात कह दिया। जबकि दूसरी तरफ शेखपुरा विधानसभा में महागठबंधन के राजद विधायक के सीटिंग सीट में दावों पर राजद जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने राजद विधायक सीट का दावा किया। जबकि सीट नहीं मिलने की स्तिथि में जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने गंगा में छलांग लगाए जाने की बड़ी बात कही है।
यह भी पढ़े : VIP प्रमुख ने BJP को चेताया, कहा ‘निषाद समाज तोड़ देगा भ्रम’
चंदन कुमार की रिपोर्ट
Highlights