पटना : पटना से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आज यानी 13 अक्टूबर को पटना में होने वाली साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को फिलहाल टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच कुछ सीटों को लेकर अबतक सहमति नहीं बन पाई है। इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल, जदयू के वरिष्ठ नेता संजय कुमार झा के आवास पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कई सीटों पर मतभेद बने हुए हैं, जिसके चलते शाम चार बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित करना पड़ा।
101-101 सीटों पर लड़ेंगे BJP और JDU
फिलहाल दोनों दलों के बीच बातचीत जारी है और जल्द किसी समझौते पर पहुंचने की कोशिशें तेज हैं। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जदयू, दोनों ही 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं, जबकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को छह-छह सीटों का हिस्सा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में सीटों की अदला-बदली हो सकती है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : दिल्ली बैठक के बाद बिहार लौटे एनडीए नेता, बोले All is Well, सीएम आवास पर होगी बैठक
Highlights