बराकर नाव हादसे में मृतक के परिजनों को मुआवजे का मरहम
रांची : बराकर नाव हादसे में मृतक के परिजनों को मुआवजे का मरहम- झारखंड
विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने सदन में
जामताड़ा में हुए नौका दुर्घटना का जिक्र किया.
उन्होंने सीएम से मृतक के परिजनों को मुआवजा और नौकरी की मांग की.
इस पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ये नीतिगत प्रश्न नहीं है. पर ये एक मार्मिक घटना है,
हमारी चिंता है. इस पुल के निर्माण का आकलन करवाया जायेगा,
और जल्दी ही बड़े पुल का निर्माण किया जायेगा.
साथ ही सीएम ने बताया मृतक के परिजन को,
राज्य सरकार आपदा प्रबंधन विभाग से 4 लाख मुआवजा दे रही है.
बता दें कि वीरगांव घाट पर बराकर नदी में 24 फरवरी को नाव दुर्घटना हो गई थी. इस घटना में कई लोग लापता हो गए. जिसमें कई लोगों की जान चली गई. घटना की सूचना मिलने बाद शुक्रवार सुबह से ही रेस्क्यू का कार्य प्रारंभ किया गया. बताया जाता है कि इस हादसे में कई लोग लापता हो गए. परंतु लोगों का आरोप है कि रेस्क्यू के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है. लोगों ने जिला प्रशासन तथा सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रही है.
पेंशन योजना की उठी मांग
विधायक प्रदीप यादव ने प्रश्न उठाया कि राज्य सरकार क्या पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि अभी नई पेंशन योजना ही लागू है. ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, आगे देखा जाएगा. राजस्थान सरकार भी अभी घोषणा नहीं किया है. आगे हम भी समीक्षा कर देखेंगे.
विधायक अमित मंडल ने कुरुमालि भाषा का किया जिक्र
बीजेपी विधायक अमित मंडल ने गोड्डा जिले से थर्ड और फोर्थ ग्रेड के नियोजन से कुरुमालि भाषा बोलने वाले लोगों को साजिश के तहत हटाने का सदन में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना में 37 हजार जनसंख्या थी, जो कि अब बढ़ गया है. कुरुमालि को हटाने का आधार क्या है. इस पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि आधार के हिसाब से जोड़ा ओर हटाया गया है.
रिपोर्ट : मदन सिंह
आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव के पीए उत्तम यादव की पुत्री की हादसे में मौत