Chatra: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हंटरगंज थाना पुलिस ने गोसाईंडीह चेकपोस्ट के पास छापेमारी कर 1 किलो 90 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात सिंह, एसआई संजीव कुमार, एएसआई राकेश कुमार और पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।
1.90 किलो अवैध अफीम बरामद :
सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से अवैध अफीम लेकर बिहार की ओर जा रहे हैं। इस पर एसडीपीओ के मार्गदर्शन और बीडीओ की उपस्थिति में थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने गोसाईंडीह चेकपोस्ट पर नाकेबंदी की। वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से 1.090 किलोग्राम अफीम, दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन और होंडा साइन मोटरसाइकिल (JH13K-3724) बरामद की गई।
गिरफ्तार तस्करों पर एफआईआर दर्ज :
गिरफ्तार तस्करों की पहचान प्रमेश्वर कुमार (20 वर्ष) और राजकुमार गंझू (24 वर्ष), दोनों लावालौंग थाना क्षेत्र के जिरौन गांव निवासी, के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत हंटरगंज थाना कांड संख्या 178/25 दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिहार चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान जारी :
एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले की सीमाओं पर सख्त निगरानी और नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों और तस्करी को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में ऐसे और भी अभियान चलाए जाएंगे।
रिपोर्टः सोनु भारती
Highlights






















