Dhanbad: त्योहारों के बीच चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के संत निरंकारी चौक के पास स्थित एक विदेशी–देशी शराब दुकान में शुक्रवार की देर रात लाखों की चोरी की घटना सामने आई है।
शराब दुकान से लाखों नकद भी उड़ाएः
जानकारी के अनुसार चोर दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले में रखे करीब 1 लाख 70 हजार रुपये नकद और महंगी शराब की कई बोतलें चोरी कर लीं। घटना को अंजाम देने के बाद चोर अपनी पहचान छिपाने के लिए दुकान में लगे CCTV कैमरों की हार्ड डिस्क भी साथ ले गए।
जांच में जुटी पुलिसः
शनिवार सुबह जब दुकान संचालक कुंदन गिरी दुकान पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। तिजोरी टूटी पड़ी थी और शराब की अलमारियां खाली थीं। संचालक ने तुरंत बरवाअड्डा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और फोरेंसिक जांच, फिंगरप्रिंट स्कैनिंग के साथ मामले की तहकीकात शुरू कर दी।
पुलिस गश्ती की कमी पर उठाए सवालः
संचालक कुंदन गिरी ने बताया कि चोरी गई नकदी और शराब की कीमत मिलाकर लगभग ढाई लाख रुपये की क्षति हुई है। उन्होंने रात में पुलिस गश्ती की कमी पर सवाल उठाते हुए कहा कि त्योहारों के समय गश्त बढ़ाने के दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर आक्रोश और चिंता देखी जा रही है।
रिपोर्टः अनिल पांडे
Highlights