Monday, August 4, 2025

Related Posts

Russia Ukraine War : यूक्रेन से भारतीयों के लौटने का सिलसिला तेज, कटिहार के छात्रों के सकुशल लौटने पर झूम उठे परिजन

Russia Ukraine War : यूक्रेन से भारतीयों के लौटने का सिलसिला तेज, कटिहार के छात्रों के सकुशल लौटने पर झूम उठे परिजन

कटिहार : Russia Ukraine War : यूक्रेन से भारतीयों के लौटने का सिलसिला तेज-

ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीयों के लौटने का सिलसिला तेज हो गया है.

भारत सरकार ने मिशन एयरलिफ्ट के तहत नौकरीपेशा लोगों और

छात्रों को वतन वापस लाने का अभियान शुरू किया है.

इस बीच कटिहार के दो मेडिकल स्टूडेंट्स देर रात घर लौट चुके हैं.

जबकि और दो स्टूडेंट्स घर पहुंचने ही वाले हैं.

छात्रों को अपने बीच पाकर परिजन खुशी से झूम उठे.

बताते चलें कटिहार के कुल 19 मेडिकल स्टूडेंट यूक्रेन में फंसे होने के बाद

केंद्र और राज्य सरकार के पहल से उन्हें घर लाने की कवायद किया जा रहा है.

इसी के तहत शहर मिर्चाईबारी इलाके से जुड़े दो स्टूडेंट विशाल पांडे और कुमार गांधी देर रात घर लौट चुके हैं. जबकि बरारी, फलका से जुड़े और स्टूडेंट पटना पहुंच चुके हैं.

डिप्टी सीएम ने छात्रों से की मुलाकात

इन लोगों को बिहार के डिप्टी सीएम सह कटिहार विधायक तारकेश्वर प्रसाद ने पटना में अपने आवास में बुलाकर मुलाकात की. इसके बाद उनलोगों को कटिहार में घर तक पहुंचाने का व्यवस्था की. ऐसे में युद्धभूमि से मातृभूमि लौट आए अपने जिगर के टुकड़े को घर पहुंचते ही परिजनों ने आरती उतार कर तो कहीं गले मिलकर उनका स्वागत किया. निश्चित तौर पर यह किसी परिवार के लिए बेहद भावुक पल है. वहीं घर लौटने के बाद विशाल ने यूक्रेन की हालात के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगे अब उनकी मेडिकल की पढ़ाई कैसे पूरा होगा इस पर चिंता सताने लगा है.

कटिहार के 19 छात्र-छात्रा यूक्रेन में फंसे, जिलाधिकारी ने परिजनों को दिया भरोसा

केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर अब जिलाधिकारी खुद यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से मिल रहे हैं. और उन्हें सरकार द्वारा उनके परिजनों को घर तक लाने के लिए किए जा रहे प्रयास से जुड़े पूरी जानकारी दे रहे हैं. इसी क्रम में डीएम ने उनके बच्चों को सकुशल घर तक लाने की भरोसा भी दिया. बताते चलें कि कटिहार के 19 छात्र-छात्रा जो कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन में हैं. उनके घर तक पहुंच कर जिला अधिकारी जल्द उन छात्रों को सकुशल घर वापस लाने की भरोसा उनके परिजनों को दिया. वहीं जिला प्रशासन की इस पहल से यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजन काफी संतुष्ट दिख रहे हैं.

रिपोर्ट: श्याम

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe