NEET UG Counselling 2025: तीसरे राउंड का Result जारी, AIIMS Madurai की Closing Rank 7143 तक गई

NEET UG Counselling 2025 के तीसरे राउंड में AIIMS Madurai की क्लोजिंग रैंक 7143 रही, जबकि JIPMER में 5731 रैंक तक सीट मिली। जानें सभी कैटेगरी की कटऑफ और सीट डिटेल।


NEET UG Counselling 2025 रांची: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET-UG Counselling के तीसरे राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार AIIMS Madurai की क्लोजिंग रैंक 7143 रही, जबकि साधारण मेडिकल कॉलेजों में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को लगभग 26,000 रैंक तक सीट मिली है। सीटों में वृद्धि के कारण इस राउंड में अधिक छात्रों को मेडिकल कॉलेज आवंटित हुए हैं।


Key Highlights:

  • AIIMS Madurai में सामान्य वर्ग की क्लोजिंग रैंक 7143 (564 स्कोर) रही।

  • JIPMER Puducherry और Karaikal की क्लोजिंग रैंक 5731 (569 स्कोर) रही — यानी छात्रों ने जिपमेर को अधिक प्राथमिकता दी।

  • जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को लगभग 26,178 रैंक (527 स्कोर) पर सीट मिली।

  • NMC ने तीसरे राउंड से पहले 10,000 नई सीटें बढ़ाईं, जिससे अधिक छात्रों को अवसर मिला।

  • अब Mop-Up Round केवल तभी होगा जब सीटें खाली बचेंगी।

  • AIIMS Delhi और Jodhpur की सभी सीटें पहले ही भर चुकी हैं।


NEET UG Counselling 2025: कैटेगरी वाइज क्लोजिंग रैंक

कैटेगरीक्लोजिंग रैंकस्कोर
जनरल26178527
EWS29997523
OBC26231522
SC136392441
ST162975425

NEET UG Counselling 2025:  BDS कोर्स क्लोजिंग रैंक

कैटेगरीक्लोजिंग रैंकस्कोर
जनरल49462502
EWS60380493
OBC51192501
SC187809412
ST241599384

अब उम्मीदवारों को MCC की वेबसाइट से Allotment Letter डाउनलोड करना होगा और तय शेड्यूल के अनुसार अपने अलॉटेड कॉलेज में Original Documents और Fees के साथ रिपोर्ट करना होगा। अगर कोई उम्मीदवार कॉलेज से असंतुष्ट है, तो वह Exit with Forfeiture of Security Deposit का विकल्प चुन सकता है, लेकिन इसमें जमा राशि जब्त की जाएगी।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img