Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

रानीतलाब पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

रानीतलाब पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार पालीगंज : रानीतलाब थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक युवक को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रानीतलाब थाना क्षेत्र के बराह गाँव निवासी भीम साव के पुत्र सुधांशु के रूप में हुई है।थाना को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार रखता है और उसकी मदद से समाज में दहशत फैलाता है। रानीतलाब थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार द्वारा टीम का गठन कर छापेमारी की गई तो आरोपी के पास से एक देशी कट्टा बरामद...

Koderma: छठ की खरीदारी करने आई महिला से चेन छिनतई, ऐसे हुई वारदात

Koderma: कोडरमा जिले में चेन स्नैचर गिरोह सक्रिय है। शुक्रवार दोपहर झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक के पास छठ की खरीदारी करने आई एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। दो महिला स्नैचर, जिनमें से एक के साथ एक बच्ची भी थी, ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गईं।Koderma: महिला से चेन छिनतई पीड़िता ने मामले की शिकायत तिलैया थाना में दर्ज कराई है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके। घटना के बाद इलाके की महिलाओं में...

जनसुराज प्रत्याशी बिट्टू सिंह ने शिवपुरी इलाके में किया भ्रमण,जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद

जनसुराज प्रत्याशी बिट्टू सिंह ने शिवपुरी इलाके में किया भ्रमण, जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद पटना : दीघा विधानसभा से जन सुराज प्रत्याशी रितेश रंजन उर्फ बिट्टू सिंह अपने जन समर्थकों के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। आज जनसुराज प्रत्याशी बिट्टू सिंह ने शिवपुरी इलाके का दौरा किया। इसी क्रम में बोरिंग रोड स्थित शिवपुरी मोहल्ला में लोगों से मुलाकात की और लोगों से आशीर्वाद में समर्थन की अपील की।आपको बता दे की दीघा विधानसभा से जनसुराज के बिट्टू सिंह एक कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी हैं जो लगातार अपने समर्थकों के बीच रहते...

बेगूसराय की रैली में PM मोदी ने कह दी बड़ी बात, बोले- नीतीश बाबू के नेतृत्व में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है NDA

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिगुल फूंक दिया है। वह आज यानी 24 अक्टूबर से चुनाव रण में कूद गए हैं। वह थोड़ी देर पहले बिहार से समस्तीपुर से चुनाव कैंपेन की शुरुआत की। अब वह बेगूसराय में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। जिसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लोजपा (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा के अलावा एनडीए घटक दल के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं।

Goal 7 22Scope News

इस चुनाव में NDA सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है – PM मोदी

बेगूसराय के संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बिहार में नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। मेरा सौभाग्य है कि छठ महापर्व की इस शुभ बेला में मुझे आप सभी परिवारजनों के दर्शन का अवसर मिला है। मेरी कामना है कि छठी मईया का आशीर्वाद बिहार पर, हम सभी पर इसी तरह बना रहे। जब छठी मईया की पूजा की बात आती है, तो शारदा सिन्हा को याद करना स्वाभाविक है। शारदा सिन्हा तो बेगूसराय की बहू थी। हमारी सरकार को उन्हें पहले पद्म भूषण और इस वर्ष पद्म विभूषण से सम्मानित करने का अवसर मिला। शारदा सिन्हा जो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके अमर गीत हमेशा गूंजते रहेंगे। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

PM Begusarai 1 22Scope News

PM ने कहा- आज बेगूसराय की ये धरती एक नए उत्साह से भरी हुई है

पीएम मोदी ने कहा कि आज बेगूसराय की ये धरती एक नए उत्साह से भरी हुई है। यहां नौजवानों का जोश है, बहनों-बेटियों का भरपूर आशीर्वाद है। ये सिर्फ जनसभा नहीं है, ये बिहार के सपनों का, नए संकल्पों का मेला है। इस जनसभा का पूरे बिहार को संदेश है कि फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार! आपने हमेशा मोदी पर भरोसा किया है, नीतीश जी पर आशीर्वाद बरसाया है। एनडीए के लिए आपका यही प्यार, आपका अटल विश्वास, अब बिहार को विकास के नए दौर की तरफ ले जा रहा है।

आपको अपने एक वोट की ताकत समझनी है – नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि आपको अपने एक वोट की ताकत समझनी है। आपके एक वोट से ही बिहार की समृद्धि तय होगी, विकसित भारत बनाने का संकल्प मजबूत होगा। हमने जंगलराज को सुशासन में बदला है। अब सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय है। मैं बिहार की समृद्धि के लिए आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं। मैं बिहार के नौजवानों से विशेष आग्रह करने आया हूं। वो 2005 का अक्टूबर महीना ही था, जब आपके माता-पिता ने बिहार को जंगलराज से मुक्त किया था और सुशासन को चुना था। अब 2025 का ये अक्टूबर-नवंबर आपके लिए नए अवसर और एक बड़ी जिम्मेदारी लेकर आया है। आपको अपने और बिहार की आने वाली पीढ़ियों के लिए समृद्ध बिहार बनाना है।

PM Begusarai 2 22Scope News

भाजपा की हमारी टीम दिलीप, सम्राट, विजय से और मजबूती मिलती है – मोदी

मोदी ने कहा कि जबसे बिहार चुनाव की घोषणा हुई है, तबसे हम एक चीज साफ-साफ देख रहे हैं। एक तरफ एनडीए है, नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान का सूझबूझ से भरा हुआ नेतृत्व है। इसको भाजपा की हमारी टीम दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा से और मजबूती मिलती है। वहीं दूसरी तरह लाठियां भांज रहा महालठबंधन है। ये लोग कैमरे पर आकर कुछ भी बोलें, लेकिन पीठ पीछे एक दूसरे की खाल खींच रहे हैं। इस महालठबंधन में अटक दल है, लटक दल है, घटक दल है, झटक दल है और पटक दल है।

PM Begusarai 3 22Scope News

ये लोग पहले टिकट बेचते हैं, फिर घोटाले करते हैं – PM मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजद बीते दो दशक में कोई चुनाव नहीं जीती, लेकिन अपने अहंकार में अटकी हुई है। इसी अहंकार में इन्होंने जेएमएम को झटक दिया। कांग्रेस 35 साल से बिहार में राजद की पिछलग्गू बनी हुई है, इस बार राजद ने उसको फिर पटक दिया। इन लोगों ने वीआईपी को भी भटका दिया और लेफ्ट के जो दल हैं, उनको लटका दिया। जब स्वार्थ हावी होता है, लूट-खसोट ही लक्ष्य होता है, तो वहीं होता है, जो राजद और कांग्रेस वाले कर रहे हैं। ये लोग पहले टिकट बेचते हैं, फिर घोटाले करते हैं। एक राजद का परिवार है, जो बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है और उसके ज्यादातर लोग अदालत से जमानत पर बाहर खड़े हैं, जमानत पर जीने के लिए मजबूर हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस का एक परिवार है, जो देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। इस परिवार के भी ज्यादातर लोग जमानत पर बाहर हैं। बिहार ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करता। इसलिए, पूरे बिहार में एक ही नारा गूंज रहा है नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी एनडीए सरकार!

यह भी देखें :

जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने बेटे-बेटियों का भविष्य बनाया और बिहार के नौजवानों के भविष्य बर्बाद कर दिया – मोदी

उन्होंने कहा कि लेकिन फिर यहां जंगलराज आ गया। धौंस, धमकी और डर का वो काला दौर जिसने बिहार के उद्योगों पर ताले लगा दिए, फैक्ट्रियों को बंद कर दिया, निवेशक भाग गए। ये ताले फैक्ट्री पर नहीं आपके भविष्य पर लगे थे। जंगलराज ने सिर्फ कुछ फैक्ट्रियां बंद नहीं की, बल्कि बिहार के नौजवानों के भविष्य को अधर में लटका दिया था। बरौनी और बेगूसराय को एक सदी पीछे धकेल दिया। जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने बेटे-बेटियों का भविष्य बनाया और बिहार के नौजवानों के भविष्य बर्बाद कर दिया। ये बात बेगूसराय का हर घर जानता है, हर कोई महसूस करता है। हमारे श्रीबाबू ने बेगूसराय को औद्योगिक केंद्र बनाने के लिए काम किया था। उनके प्रयास से यहां अनेक प्रकार के उद्योग आए। एक समय था, जब ये क्षेत्र देश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में से एक था।

PM Begusarai 4 22Scope News

नरेंद्र मोदी ने कहा- NDA सरकार के लिए विकास सबसे बड़ी प्राथमिकता है

नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार के लिए विकास सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम जानते हैं कि जब औद्योगिकरण होगा, तो नौकरियां भी आएंगी। इसलिए हमने सबसे पहले बिहार को जंगलराज से मुक्त किया। जब बिहार में कानून का राज लौटा, तो उद्योगों के लिए भी माहौल बना। 2014 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद इसे और गति मिली। आज हमारा बेगूसराय न सिर्फ अपनी औद्योगिक पहचान वापस पा रहा है, बल्कि देश का एक बड़ा इंडस्ट्रियल हब बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है।

RJD और कांग्रेस तो खुद ही अपने आप में एक समस्या हैं – PM

पीएम ने कहा कि राजद और कांग्रेस तो खुद ही अपने आप में एक समस्या हैं। इनके पास बिहार की समस्याओं का न कभी समाधान था और न कभी होगा। ये संवेदनहीन लोग हैं, ये वो लोग हैं, जो बाढ़ आने पर भी गरीबों का मजाक उड़ाते हैं। इस बार त्योहारों के इस मौसम में जीएसटी बचत उत्सव ने नए रंग भर दिए हैं। देश में जीएसटी दरों में कटौती का बहुत बड़ा रिफॉर्म हुआ है। इसका असर केवल लोगों की बचत तक ही सीमित नहीं है, #NextGenGST रिफॉर्म से रोजगार के अवसरों को भी विस्तार मिल रहा है।

मुसलमान को केवल बंधुआ मजदूर मानते हैं लालू – गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आना अपने आप में बिहार के लिए गौरव की बात है। मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि 2010 में एनडीए ने 206 सीटें जीती थी लेकिन इस बार हम उससे ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं। लालू यादव मुसलमान को केवल बंधुआ मजदूर मानते हैं लेकिन इस बार मुसलमान भी लालू यादव के झांसे में नहीं आने वाले हैं। लालू यादव के दिल के अरमान आंसुओं में बह गए हैं।

Giriraj Singh 1 22Scope News

यह भी पढ़े : समस्तीपुर में गरज रहे हैं PM मोदी, कहा- ‘बिहार कह रहा, फिर एक बार NDA सरकार’

अंशु झा और अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Related Posts

भोजपुर की चुनावी सभा में गरजे माले महासचिव दीपांकर व तुषार...

भोजपुर की चुनावी सभा में गरजे माले महासचिव दीपांकर व तुषार गांधी, बोले- सभी 7 सीटों पर जीतेगा में INDIA गठबंधन आरा : भाकपा (माले)...

बक्सर में अमित शाह ने कहा- छठ मईया बिहार के लोगों...

बक्सर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज यानी 24 अक्टूबर को सिवान जिले के बड़हरिया में विशाल जनसभा करने के...

सिवान में गरजे शाह, कहा- ये भूमि महान राजेंद्र बाबू की...

सिवान : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बड़े नेता चुनावी मैदान में पूरी तरह उतर चुके हैं। आज भारतीय...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel