दानापुर में गरजे नीतीश : ‘फिर एक बार, एनडीए सरकार’ के नारों से गूंजा मैदान

दानापुर में गरजे नीतीश : ‘फिर एक बार, एनडीए सरकार’ के नारों से गूंजा मैदान

दानापुर : शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के साथ ही दानापुर बस स्टैंड मैदान जनसैलाब में बदल गया। विधानसभा क्षेत्र से आए हजारों महिलाओं और पुरुषों ने जैसे ही मुख्यमंत्री को मंच पर देखा पूरा मैदान ‘फिर एक बार, एनडीए सरकार’ के नारों से गूंज उठा। मंच पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया, जिससे दानापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी चरम पर पहुंच गई।

Goal 7 22Scope News

CM का RJD पर तीखा हमला, कहा- महिलाओं को सशक्त करने की गिनाई उपलब्धियां

सभा की शुरुआत में नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजद शासन के समय शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जाते थे, लेकिन आज बिहार में लोग बेखौफ होकर देर रात तक अपने काम और तफरीह में लगे रहते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा- उनकी सरकार ने महिलाओं को अधिकार और आत्मनिर्भरता दी है

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को अधिकार और आत्मनिर्भरता दी है। 2016 से सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण लागू किया गया। स्वयं सहायता समूहों को ‘जीविका दीदी’ के रूप में संगठित कर एक करोड़ 40 लाख महिलाओं को जोड़ा गया, जिसे अब शहरी क्षेत्रों में बढ़ाकर 3.85 लाख समूहों तक विस्तारित किया गया है। हमने महिलाओं की भागीदारी को 50 फीसदी तक बढ़ाया, ताकि वे समाज और परिवार दोनों में सशक्त भूमिका निभा सकें।

शिक्षा में ऐतिहासिक सुधार, 2.58 लाख शिक्षकों की नियुक्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से दो लाख 58 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। हर प्रखंड में नए स्कूल खोले जा रहे हैं, बच्चों के लिए पोशाक योजना और छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि इन प्रयासों से बिहार की शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार हुआ है और अब बिहार के विद्यार्थी देशभर में पहचान बना रहे हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार

स्वास्थ्य क्षेत्र का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2006 के बाद से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त दवा और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई। पहले जहां नाममात्र के मरीज आते थे, अब हर महीने औसतन 11,600 मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों से लेकर जिला अस्पतालों तक स्वास्थ्य ढांचा मजबूत हुआ है, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है।

सड़कों और बुनियादी ढांचे में आया बड़ा बदलाव – नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने कहा कि दानापुर अब पटना शहर का विस्तार बन चुका है। उन्होंने क्षेत्र में किए गए प्रमुख विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि उसरी-छितनावां पथ, खगौल-नौबतपुर पथ का चौड़ीकरण, दीघा-एम्स नहर फोर लेन, रूपसपुर-सगुना-दानापुर स्टेशन रोड, बिहटा-सरमेरा पथ और दानापुर-बिहटा एलीवेटेड रोड जैसे प्रोजेक्ट्स ने इलाके की तस्वीर बदल दी है। इसके अलावा जेपी गंगा पथ जो दीघा से मनेर होते हुए कोइलवर तक जा रहा है और बक्सर-पटना फोर लेन पटना-मोकामा पथ जैसे मार्गों ने राज्य की कनेक्टिविटी को नई दिशा दी है। उन्होंने बताया कि राज्यभर में 430 नई योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिनमें से पटना जिले में 30 योजनाएं जारी हैं।

बिहटा बना शिक्षा और औद्योगिक हब, इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बढ़ेगी रफ्तार

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहटा अब बिहार का नया औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र बन चुका है। यहां आईआईटी, एनआईटी और कई अन्य उच्च शिक्षण संस्थान स्थापित किए गए हैं। बिहटा को औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया गया है, जहां कई छोटे-बड़े उद्योग खुल चुके हैं और लगातार नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिला है।

बिहटा में ड्राई पोर्ट बनने से देश-विदेश में माल का आयात-निर्यात शुरू हो गया है – मुख्यमंत्री

उन्होंने बताया कि बिहटा में ड्राई पोर्ट बनने से देश-विदेश में माल का आयात-निर्यात शुरू हो गया है। वहीं, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस अड्डा का निर्माण भी तेजी से जारी है। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि पटना और बिहार के अन्य जिलों तक लोगों की आवाजाही भी आसान होगी। इन प्रोजेक्ट्स से सैलानियों का आगमन बढ़ेगा, जिसके लिए बेहतर पर्यटन व्यवस्था भी की जा रही है।

‘एक भी वोट गड़बड़ नहीं होना चाहिए’ – नीतीश की जनता से अपील

सभा के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार भय, भ्रष्टाचार और अराजकता का पर्याय था, लेकिन आज यह विकास और शांति का प्रतीक है। उन्होंने जनता से अपील की कि एक भी वोट गड़बड़ नहीं होना चाहिए। भारी बहुमत से रामकृपाल यादव को जिताइए, ताकि विकास की यह गाड़ी पटरी से न उतरे।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हिंदू-मुस्लिम, दलित-पिछड़े, अतिपिछड़े और महादलित सभी वर्गों के लिए समान रूप से काम किया है और आगे भी करती रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बिहार युवाओं और महिलाओं का राज्य बन चुका है, और यह प्रगति यात्रा जारी रहेगी।

ये भी पढ़े :  इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली की सभा में उमड़ी भीड़ के बहाने मोदी – नीतीश से पूछा सवाल

पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img