अररिया नर्सिग होम से नवजात की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, बच्चा बरामद, महिला गिरफ्तार
अररिया : नर्सिंग होम से बच्चा हुए नवजात बच्चा गायब मामले में नगर थाना पुलिस घटना का उद्भेदन करते नवजात बच्चा को सकुशल एनएच-27 करियात कैंप के समीप पूर्णिया से पटना जा रही बस बरामद किया है। पुलिस ने मौके मुन्नी खातुन नामक महिला को गिरफ्तार किया है।

शहर के एक नर्सिंग होम से एक नवजात बच्चा गायब करने का मामला सामने आया था – SP अंजनी कुमार
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि शहर के एक नर्सिंग होम से एक नवजात बच्चा गायब करने का मामला सामने आया था। इसको लेकर बच्चा के पिता ने नगर थाना में दो नामजद के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी थी। इस मामले में पूर्व में दो महिला को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आज नवजात बच्चा को सकुशल बरामद कर लिया गया है। एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया मामला मानव तस्करी का प्रतित हो रहा है।
ये भी पढ़े : चुनाव प्रचार में मंच से गिरे बाहुबली अनंत सिंह, मची भगदड़
राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट
Highlights
















