VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी का मंत्री संजय सरावगी पर जमीन घोटाले का आरोप
दरभंगा : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने दरभंगा से बीजेपी विधायक सह भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी पर बड़ा आरोप लगाया है। सहनी ने कहा कि पिछले 20 सालों से यहां के विधायक ने सिर्फ लोगों का जमीन हड़पा है।

पद का दुरूपयोग कर जमीन की सौदेबाजी करते हैं मंत्री – मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान विधायक अपने क्षेत्र में विकास की जगह पिछले 20 सालों से जमीन की खरीद-बिक्री और कब्जे के कारोबार में संलिप्त है। सहनी ने कहा कि संजय सरावगी जनता के हित की बात नहीं करते, बल्कि सस्ती दरों पर जमीन खरीदने और कब्जा कराने में लगे रहते हैं। सहनी ने आरोप लगाया कि मंत्री पद का दुरुपयोग कर जमीन के सौदे करवाए जा रहे हैं।
मंत्री की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं
उन्होंने कहा कि जनता अब जाग चुकी है। इस बार ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के लिए तैयार है। फिलहाल मंत्री संजय सरावगी की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ये भी पढ़े : विपक्ष के चुनावी घोषणाओं पर बोले सांसद उपेन्द्र कुशवाहा , पब्लिक है सब जानती
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights
















