Thursday, August 7, 2025

Related Posts

कटिहार में ‘चुम्मा कांड’ पर बवाल, सफाई देते फिर रहे चिकित्सा पदाधिकारी

कटिहार में ‘चुम्मा कांड’ पर बवाल, सफाई देते फिर रहे चिकित्सा पदाधिकारी

कटिहार : कटिहार में ‘चुम्मा कांड’ पर बवाल, सफाई देते फिर रहे चिकित्सा पदाधिकारी-  ‘किस’ कांड पर कोहराम मचा हुआ है.

समेली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम के साथ अभद्रता का मामला आया है.

यहां की एएनएम ने चिकित्सा पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मी एएनएम से चुम्मा मांगा,

जिसका ऑडियो वायरल होने पर बवाल मच गया है.

एएनएम स्वास्थ्य कर्मी पिछले कई दिनों से चिकित्सा पदाधिकारी पर अनैतिक व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं.

समेली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े इस मामले के बारे में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से वह लगातार उसे अपशब्द के साथ अनैतिक बर्ताव कर रहे हैं. अब तो फोन पर ही उनसे चुम्मा मांगने लगे हैं.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर आरोप

जबकि इस मामले पर सफाई देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि वह अपने नातनी के साथ खेलने के दौरान फोन पर यह शब्द कहा है. पूरा मामला महिला स्वास्थ्य कर्मी के स्थानांतरण से जुड़ा हुआ है. जिस कारण से उन पर इस तरह का गलत आरोप लगाया जा रहा है.

दरअसल, समेली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े इस मामले के बारे में स्वास्थ्य विभाग की महिला चिकित्साकर्मी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सा पदाधिकारी पिछले कई दिनों से लगातार उसके साथ अपशब्द के साथ अनैतिक बर्ताव कर रहे हैं. अब तो फोन पर ही उनसे चुम्मा मांगने लगे हैं. अब पूरे मामले पर सच क्या है और क्या है झूठ यह तो जांच के बाद ही साफ हो सकता है. फिलहाल इस मामले को लेकर समेली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र पर बवाल मचा हुआ है.

इन्हें भी पढ़ें

जेल में बंद अपने आका को छुड़ाने के लिए किया लूट, पुलिस ने किया खुलासा

रिपोर्ट : श्याम

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe