INDW vs SAWFinal : आईसीसी विमेंस वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज दिनांक 2 नवंबर को भारतीय विमेंस टीम और साउथ अफ्रीका विमेंस टीम के बीच में खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज मुकाबले में दोनों टीम काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की है. ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर होने वाले इस शानदार मुकाबले पर टिकी हुई है. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि भारतीय महिला टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया था.
वहीं साउथ अफ्रीका कि महिलाओं ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को मात दी थी. आज भारत की महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम फाइनल मैच में आमने सामने होगी. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि भारतीय महिला टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया था. वहीं साउथ अफ्रीका कि महिलाओं ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को मात दी थी. आज भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम फाइनल मैच में आमने सामने होंगे. तो चलिए होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले जानते हैं मुंबई की मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
INDW vs SAW Final: बारिश डाल सकती है मैच में खलल
डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में संभावना जताई जा रही है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बारिश के वजह से ही शनिवार को साउथ अफ्रीका का अभ्यास मैच को रद्द किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान हल्की बारिश हो सकती है.
जो खिलाड़ियों के रीदम को तोड़ने का काम कर सकती है. हालांकि मौसम को देखते हुए आईसीसी ने फाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे का भी इंतजाम किया है. यदि बारिश मैच में बाधा उत्तपन करती है तो, ऐसी परिस्थिति में मैच को आज के लिए स्थगित कर दिया जाएगा. वहीं मैच को 3 नवंबर यानी रिजर्व डे के इन कराया जाएगा.
INDW vs SAW Final: बल्लेबाज को मिलेगा पिच का साथ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच का झुकाव बल्लेबाजों के प्रति अधिक रहेगा. गेंद पिच पर टप्पा खाकर अच्छे उछाल के साथ बल्ले तक आएगी. पिच की स्थिति को देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि ये मैच हाई-स्कोरिंग मैच हो सकता है. वहीं संभावना ये भी जताई जा रही है कि मैच में ओस का असर भी देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम इस फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.
INDW vs SAW Final : जानें कहां देख सकते हैं लाइव
इस फाइनल मुकाबले को सभी क्रिकेट प्रेमी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर लाइव देख सकते हैं. वहीं सभी दर्शक इस मुकाबले को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं.
INDW vs SAW Final : दक्षिण अफ्रीका पर भारत भारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, वनडे मुकाबले में दोनों टीमें 33 बार आमने सामने आ चुकी हैं. खेले गए 33 मुकाबले में से भारतीय महिला टीम ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं 12 मुकाबले ऐसे रहें जिसे दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, केवल एक मुकाबला ऐसा रहा जिसका कोई परिणाम नहीं निकला है.
मैच: 33 मैच
भारत ने जीते: 20 मैच
दक्षिण अफ्रीका ने जीते: 12 मैच
नो रिजल्ट: 1 मैच
INDW vs SAW Final : भारतीय विमेंस टीम की संभावित प्लेइंग 11
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
INDW vs SAW Final : दक्षिण अफ्रीका विमेंस टीम की संभावित प्लेइंग 11
लाउरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, ऐनके बॉश / मसाबाता क्लास, सुने लूस, मारिजन कप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनरी डर्कसन, क्लो ट्रायन, नादिन डि क्लार्क, आयाबोंगा खाका, नोंकुलुलेको म्लाबा
Highlights




































