गोपालगंज में पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी, वोटरों की लगी लंबी कतार
गोपालगंज : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में गुरुवार की सुबह 7 बजे से गोपालगंज जिले में मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

जिले में कुल 18 लाख 5 हजार 705 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 9 लाख 57 हजार 398 पुरुष मतदाता, 8 लाख 48 हजार 245 महिला मतदाता और 62 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

पूरे गोपालगंज जिले में 2373 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह से ही मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। जिले के 2073 मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि हर मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। मतदान प्रक्रिया को निर्बाध रूप से संचालित कराने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है।
सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। बुजुर्ग और महिलाएं भी अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान कर रही हैं। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Highlights




































