बेतिया में शाह ने कहा- चंपारण की इस भूमि ने आजादी की लड़ाई में निभाई है बहुत बड़ी भूमिका

बेतिया : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज यानी छह नवंबर को पश्चिमी चंपारण के बेतिया में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कह कि हम सब जानते हैं कि चंपारण की इस भूमि ने आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। यहीं से महात्मा गांधी ने चंपारण सत्याग्रह किया था। मैं यहां के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को प्रणाम करता हूं। मैं बिहार में अभी तक जहां-जहां गया, हर जगह एक ही बात की चर्चा है कि 14 तारीख को लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा और फिर से एक बार एनडीए की सरकार बनने वाली है।

Goal 7 22Scope News

बिहार की ही ये भूमि है जिसने देश में सबसे पहले इंदिरा के भ्रष्टाचार के सामने आंदोलन खड़ा किया – अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि बिहार की ही ये भूमि है जिसने देश में सबसे पहले इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार के सामने आंदोलन खड़ा किया। यही भूमि है जहां से आपातकाल का विरोध करने के लिए जय प्रकाश नारायण ने अलख जगाई। आज वही कांग्रेस पार्टी लालू यादव के कंधे पर बैठकर फिर से बिहार में राज करना चाहती है। लेकिन मैं राहुल गांधी को कहने वाला हूं कि आप जिनके कंधे पर चढ़े हो, वो भी हारने वाले हैं और आप भी हारने वाले हैं।

ये राजद वाले आज भी शहाबुद्दीन का जमाना फिर से लाना चाहते हैं। लालू के बेटे ने नारा लगाया- शहाबुद्दीन अमर रहे, उनके बेटे को टिकट दी, लेकिन मैं आज बता कर जाता हूं कि लालू आपकी तीन पीढ़ी भी आ जाए तब भी बिहार में शहाबुद्दीन जैसे बाहुबली पैदा नहीं हो सकते।

Amit Bettia 1 22Scope News

शाह ने कहा- 10 साल तक मनमोहन का शासन रहा, लेकिन इन्होंने बिहार में सिर्फ 5 ही बार आए

उन्होंने कहा कि मैं आज कहने आया हूं कि 10 साल तक पूर्व पीएम स्व. मनमोहन सिंह का शासन रहा, लेकिन इन्होंने बिहार में सिर्फ पांच ही बार आए। जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के शासन में बिहार में 55 बार आए हैं। 10 साल में मनमोहन-सोनिया सरकार ने (2004-14) में बिहार के लिए सिर्फ दो लाख, 80 हजार करोड़ रुपए भेजा। जबकि नरेंद्र मोदी ने 10 साल में 18 लाख, 70 हजार करोड़ रुपए भेजने का काम किया है।

अभी-अभी मोदी और नीतीश ने एक करोड़ 41 लाख जीविका दीदियों के बैंक खातों में 10 हजार रुपए डालने का काम किया है। ये लालू कहते हैं कि हम जीविका दीदियों से ये 10 हजार रुपए वापस ले लेंगे। मैं आज मोतिहारी की जीविका दीदियों से कहकर जाता हूं कि लालू यादव आपकी चार-चार पीढ़ी भी आ जाए, लेकिन आप ये 10 हजार रुपए वापस नहीं ले सकते।

यह भी पढ़े : भागलपुर में नरेंद्र मोदी ने कहा- विक्रमशिला की इस भूमि ने हर युग में देश व समाज को दिखाई है दिशा…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img