पूर्णिया में राहुल ने कहा- मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा में ‘वोट चोरी’ के सबूत दिए

पूर्णिया : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज पूर्णिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। राहुल के साथ पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी मौजूद थे। पप्पू ने राहुल का मंच पर भव्य स्वागत किया। राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कल यानी पांच नवंबर को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा में ‘वोट चोरी’ के सबूत दिए। मैंने दिखाया कि कैसे नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग मिलकर ‘वोट चोरी’ कर रहे हैं। मैंने ऐसे सबूत दिए, जिसका जवाब न बीजेपी दे पा रही है और न चुनाव आयोग दे पा रहा है।

DIARCH Group 22Scope News

हरियाणा में चुनाव चोरी किया गया है – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में चुनाव चोरी किया गया है। वोटर लिस्ट में एक महिला का चेहरा 200 बार से ज्यादा आता है। बीजेपी के नेता उत्तर प्रदेश से हरियाणा में जाकर फर्जी वोट करते हैं। ब्राजील की एक महिला के नाम पर हरियाणा में 22 वोट दिए गए हैं। बीजेपी ने हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ लोकसभा का चुनाव चोरी किया है। अब ये बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं।

Rahul Purnia 1 22Scope News

राहुल ने कहा- BJP हर जगह ‘वोट चोरी’ कर चुनाव जीत रही है

राहुल ने कहा कि बीजेपी हर जगह ‘वोट चोरी’ कर चुनाव जीत रही है। हमने पूरी दुनिया को दिखाया कि बीजेपी और चुनाव आयोग ने हरियाणा का चुनाव चोरी किया है। वहीं, मुझे लगता है कि बिहार का पिछला चुनाव भी चोरी किया गया था। नरेंद्र मोदी और अमित शाह बिहार में ‘वोट चोरी’ करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें किसी भी कीमत पर बिहार में ‘वोट चोरी’ नहीं होने देनी है। बिहार में लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए। जिनके वोट काटे गए, उनमें महागठबंधन के वोटर शामिल थे।

Rahul Purnia 2 22Scope News

आप सभी को पोलिंग बूथ पर सावधान रहना है – राहुल

उन्होंने कहा कि आप सभी को पोलिंग बूथ पर सावधान रहना है। बीजेपी के लोग ‘चुनाव चोरी’ करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन बिहार के युवाओं और Gen Z को संविधान की रक्षा करनी है। हमें चुनाव चोरी करने वालों को रोकना है और ये हमारी जिम्मेदारी है। आप पोस्टमैन के बेटे हो.. अब आप विधायक बनने जा रहे हो। विधायक बनकर खुद से पहले जनता के बारे में सोचना है। राहुल गांधी ने महागठबंधन के प्रत्याशी मोहम्मद इरफान आलम मंच पर ही गले लगाया।

Rahul Purnia 3 22Scope News

यह भी पढ़े : मोतिहारी चुनाव प्रचार में सीएम नीतीश पर हमलावर हुई , बोली तीन साल में गिरे 27 पुल, सुशासन सरकार की बानगी है…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img