Deoghar में आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. यह प्रेस कांफ्रेंस भाजपा देवघर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में किया गया. इस प्रेस कांफ्रेंस को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ‘वंदेमातरम’ था. बता दें, वंदे मातरम का 150 वर्ष 7 नवंबर 2026 को हो जाएगा.
वंदेमातरम के 150 वर्ष पूरे –
मिली जानकारी के अनुसार वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने की खुशी में एक कार्यक्रम रखा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल ने यह फैसला लिया है कि इस कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. हम सभी जानते हैं कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इस वंदेमातरम की एक महत्वपूर्ण भूमिका थी. वंदे मातरम गीत के जरिए सभी स्वतंत्रता सेनानी को उत्साह मिलती थी. जिसे देखते हुए और वंदेमातरम के सम्मान में इस गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने फैसला लिया है कि इसे एक व्यापक राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जाए.
Highlights




































