Maulana Shamsul को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मौलाना शमशुल हुदा का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन दावत-ए-इस्लामी के साथ है. यूपी एटीएस के द्वारा जांच में खुलासा हुआ है कि विदेशी फंडिंग के जरिए 4 करोड़ रुपये से अधिक शमशुल हुदा के द्वारा संत कबीर नगर भेजा गया है. बता दें, शमशुल हुदा यूपी के संत कबीर नगर के खलीलाबाद का रहने वाला है.
कई देश विरोधी बैठकों में रहता था मौजूद
जांच में ये भी सामने आया है कि मौलाना शमशुल हुदा कई सारे देश विरोधी बैठकों में अभी शामिल रहता था. शमशुल दावत-ए-इस्लामी के कहने पर कई देशों के जलसों में शामिल होता रहा है. जांच के दौरान सबसे चुकाने वाली खबर ये सामने आई कि 5 अगस्त 2025 को साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुई दावत-ए-इस्लामी की एक बैठक में भी वह शामिल था. जिस बैठक में ‘फ्री कश्मीर’ के नारे भी लगे थे. जानकारी के लिए बता दें, दावत-ए-इस्लामी संगठन कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से काफी सक्रिय हो गया है और लगातार जलसे करता रहा है.
Weather Report: यूपी के इन शहरों का गिरेगा पारा, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद सुर्खियों में आया था दावत-ए-इस्लामी
दावत-ए-इस्लामी संगठन ने सबसे अधिक सुर्खियों तब बटोरी, जब दो लोगों ने उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की उनके दुकान में घुसकर हत्या कर दी थी. ये दो अपराधियों का सीधा कनेक्शन दावत-ए-इस्लामी संगठन के साथ था. बता दें, यूपी एटीएस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि शमशुल हुदा भी इसी संगठन से जुड़ा हुआ है. जांच में यह भी पता चला है कि उसने विदेशी फंडिंग के जरिए 4 करोड़ रुपये से अधिक की रकम संत कबीर नगर भेजी. शमशुल हुदा का बेटा संत कबीर नगर के खलीलाबाद में एक मदरसा चलाता है.






















