अररिया जिले में तेजस्वी यादव ने की ताबड़तोड़ सभा, जनता से की अपील – सरकार बनाए और सरकारी नौकरी पाए
अररिया : जिले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ताबड़तोड़ चुनावी सभा की और महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की है। तेजस्वी ने रानीगंज, जोकीहाट और सिकटी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया और एनडीए सरकार पर जम कर हमला किया।

एनडीए सरकार पर जम कर बोला हमला
तेजस्वी ने मोदी -नीतीश सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगाया और कहा इस बार जनता बदलाव के मूड में है। इस बदलाव के आप सभी भागीदार बने, बिना आपके इस सरकार को भगाना मुश्किल है। रानीगंज विधानसभा से उम्मीदवार अविनाश मंगलम ,जोकीहाट विधानसभा से प्रत्याशी शाहनवाज आलम और सिकटी विधानसभा क्षेत्र से VIP प्रत्याशी हरिनारायण प्रामाणिक के लिए प्रचार किया और जनता से वोट देने की अपील भी की।

हमारी सरकार बनाईये और सरकारी नौकरी पाईये- तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने जनता से अपील करते हुये NDA पर जमकर हमला बोला और कहा कि हमारी सरकार बनाईये और सरकारी नौकरी पाइये। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने हेलीकाप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है। मेरे एक हेलीकाप्टर के पीछे नरेंद्र मोदी ने 30 हेलीकाप्टर लगा दिया है।

सरकार बनी तो तीस हजार खाते में, महिलाओं से बोले तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने मंच से महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो 30 हजार रुपये माई-बहिन मान के तहत महिलाओं के खाते में हम डालने का काम करेंगे।
ये भी पढ़े : औरंगाबाद की रैली में PM मोदी की हुंकार, कहा- ‘हमें संकल्प से सिद्धि का रास्ता पता है’
राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट
Highlights




































