UP Police एक बार फिर एक्शन में नजर आई. इस बार यूपी पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और इनामी बदमाश के बीच आजमगढ़ में एक मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हो गया. बताया जा रहा रहा कि गोली लगने के बाद भी अपराधी जीवित था. जिसे लेकर पुलिस की टीम आनन-फानन में सीएचसी हरैया ले गई. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुठभेड़ के दौरान इसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर घटना स्थल से भाग निकले. मिली जानकारी के अनुसार, थाना सिधारी क्षेत्र में एक छिनैती की घटना हुई थी. जिसके बाद से ही पुलिस सक्रिय होकर अपराधियों की तलाश कर रही थी. इस बीच एसटीएफ की टीम को इन लोगों की जानकारी प्राप्त हुई. पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए थाना रौनापार की तरफ गई. जहां पुलिस की टीम ने मुठभेड़ करते हुए 50 हज़ार के इनामी बदमाश को मौत के घाट उतार दिया.
UP Police : जोकहरा पुल पर घेराबंदी करके बैठी थी पुलिस
बता दें, पुलिस की टीम को इनकी सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए थाना रौनापार क्षेत्र के जोकहरा पुल पहुंची. जहां पूरी टीम इनके आने का इंतजार कर रही थी. बदमाशों ने आने के बाद पुलिस उन्हें हर तरह से घेरना शुरू कर दिया. पुलिस को देखने के बाद बदमाश गोली चलाने लगे. जिसके बाद पुलिस ने अपने तरफ से भी गोलीबारी चालू कर दी. जिसके बाद एक अपराधी पुलिस की गोली का शिकार बन गया. जिसके बाद उनके बाकी साथी अपने घायल साथी को छोड़कर वहां से भाग निकले.
Maulana Shamsul का सीधा कनेक्शन दावत-ए-इस्लामी से, ED-ATS ने किया खुलासा
बदमाश पर था 50 हजार का इनाम
पुलिस की गोली का शिकार होने वाला बदमाश आजमगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. इसके ऊपर गंभीर अपराधों के कुल 44 मुकदमे दर्ज हैं. दर्ज मुकदमों की सूची कुछ इस प्रकार है. जैसे- चोरी, लूट, धोखाधड़ी और अवैध गो-तस्करी. मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने खोखे, कारतूस एवं अन्य आपराधिक साक्ष्य बरामद किये गये हैं. पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम अभी फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
Highlights
























