गयाजी : गयाजी जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र के बेलागांव के हाईस्कूल मैदान में भारी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर हुंकार भरी। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत राज्य में चल रहे विकास कार्यों और अयोध्या में रामलाल के मंदिर के निर्माण का हवाला देते हुए की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीतामढ़ी में भी माता जानकी का भव्य मंदिर एनडीए सरकार बनाएगी और यह सरकार विकास के साथ विरासत का भी ध्यान रख रही है।

समृद्ध विकास माफिया और अपराध के बल पर नहीं टिक सकता – CM योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराध व माफिया के खिलाफ सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि समृद्ध विकास माफिया और अपराध के बल पर नहीं टिक सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल कर अपराधियों को पहले ही सबक सिखाया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार में नौजवानों को रोजगार दे रही है और भविष्य में भी यही काम करेगी। ऐसे काम अपराधी कभी नहीं कर सकते।
यह भी देखें :
2005-से पहले वाले उन लोगों को पुनः मौका नहीं दिया जाए, वरना बिहार फिर पिछड़ी सूची में जा सकता है – CM योगी
भविष्य की राजनीतिक चुनौतियों की ओर इशारा करते हुए सीएम योगी ने जनता से अपील की कि 2005-से पहले वाले उन लोगों को पुनः मौका नहीं दिया जाए, वरना बिहार फिर पिछड़ी सूची में जा सकता है। अंत में उन्होंने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए स्थानीय लोगों से विपक्ष की जमानत जब्त कर रोमित कुमार को चुनने की अपील भी की।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईमामगंज और रफीगंज की चुनावी जनसभा को संबोधित किया,चुनाव में सशक्त भागीदारी की अपील की…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































