Sports News: चौपारण में सांसद खेल महामहोत्सव के तहत आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया है. यह आयोजन बिरसा खेल मैदान डुमरी में किया गया था. इस टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि सांसद मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में बरही विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुए. खेले गए फाइनल मुकाबले में प्रजाबाद, बेलाही की टीम ने लराही को पराजित कर खिताब को अपने नाम कर लिया. जानकारी के लिए बता दें, खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में लराही की टीम ने गंगा आहार को और प्रजाबाद ने ओबरा टीम को हराकर अपनी जगह फाइनल में बनाई थी. फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ दी मैच प्रजा बाद के प्रेम यादव व सीरीज ओबरा के दुर्गेश व लराही के कृष्णा रजक को दी गई. विजेता टीम और उपविजेता टीम को सांसद ने नमो ट्रॉफी और नगद राशि देकर सम्मानित किया. खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि नमो टूर्नामेंट पूरे लोकसभा में 21 प्रतियोगिता है. नमो का उद्देश्य नशे से दूरी व दूसरों को जागरूक करना. युवा दिनभर मोबाइल से चिपके रहते है आप मोबाइल छोड़कर खेल के प्रति अपना रुचि बढ़ाएं. विधायक ने कहा कि नमो टूर्नामेंट से जुड़कर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारने के कार्य किया. खिलाड़ियों को उचित मंच मिला.
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सह मुखिया बिरेन्द्र रजक, सचिव विजय यादव, कोषाध्यक्ष सहदेव प्रसाद यादव आदि ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, जीप प्रतिनिधि सुधीर कौशल, मुखिया संतोष सिंह, मंटू सिंह, जानकी यादव, प्रतिनिधि मोहन साव, समिति सदस्य जनार्दन सिंह, प्रतिनिधि बालेश्वर साव, अधिवक्ता बसन्त साव, बेलाही टीम के संरक्षक कपिल यादव, कोच भोला यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…




































