धनबाद के झरिया में कारोबारी से 5.85 करोड़ की ठगी, गुजरात की कोक कंपनी के निदेशक बताकर किया फर्जीवाड़ा। चार जमीन की फर्जी डीड से MOU कर रकम हड़पी।
Jharkhand Fraud News : जिले के झरिया में कारोबारी अनूप कुमार से ₹5.85 करोड़ की बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर बैंकमोड़ थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
अनूप कुमार, जो मानबाद के निवासी हैं और नारायणी कोक प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि हैं, ने पुलिस को बताया कि आरोपी संजय कुमार अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, राखी अग्रवाल, अमन राय और गणेश यादव (सभी गुजरात के भुज निवासी) ने मिलकर उन्हें फर्जी दस्तावेज दिखाकर भारी ठगी की।
शिकायत के अनुसार, अगस्त 2024 में संजय अग्रवाल ने खुद को विमल फ्यूल्स एंड मेटल्स और विमला कोक का निदेशक बताते हुए संपर्क किया। उसने कंपनी की वेबसाइट दिखाते हुए कहा कि कंपनी का वार्षिक टर्नओवर ₹1000 करोड़ से अधिक है और फिलहाल उन्हें ₹5-6 करोड़ की आवश्यकता है, जो 11 महीने बाद यानी अगस्त 2025 में लौटा दी जाएगी।
Key Highlights :
झरिया के कारोबारी अनूप कुमार से ₹5.85 करोड़ की ठगी
आरोपी ने खुद को Vimal Fuels and Metals और Vimla Coke कंपनी का निदेशक बताया
1000 करोड़ के टर्नओवर का झांसा देकर रकम ली
चार जमीन की डीड देकर किया एमओयू, बाद में निकली फर्जी
Bank More Police Station में पांच आरोपियों पर एफआईआर दर्ज
Jharkhand Fraud News :
संजय अग्रवाल ने विश्वास जीतने के लिए चार अचल संपत्तियों की डीड दीं और कहा कि ये विवादमुक्त हैं। इसके आधार पर 17 से 24 सितंबर 2024 के बीच अनूप कुमार ने उनके खातों में ₹5.85 करोड़ ट्रांसफर कर दिए। 30 सितंबर 2024 को दोनों पक्षों के बीच एक एमओयू (MOU) भी साइन किया गया, जिसमें संपत्तियों का विवरण शामिल था।
Jharkhand Fraud News :
लेकिन कुछ महीनों बाद जब अनूप कुमार ने तय अवधि में रकम वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। फोन कॉल्स का जवाब देना बंद कर दिया और मिलने से भी बचने लगे। जांच के दौरान पता चला कि जिन संपत्तियों की डीड दी गई थीं, वे पहले ही बेची जा चुकी थीं और बाकी दस्तावेज भी जाली (Fake) थे।
अनूप कुमार ने आरोप लगाया है कि सभी आरोपियों ने मिलकर फर्जी कागजातों के माध्यम से सुनियोजित तरीके से यह ठगी की है। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Highlights




































