झारखंड में ठंड बढ़ी, कई जिलों में शीतलहरी की चेतावनी. रांची में तीन दिनों में तापमान 6°C गिरा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया, ठंड से बचाव जरूरी.
Jharkhand Weather Update 10-11-2025 : झारखंड में ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. उत्तर और मध्य क्षेत्रों में शीतलहरी की स्थिति बनने लगी है. मौसम केंद्र ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने का निर्देश दिया है. राजधानी रांची में तीन दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान लगभग छह डिग्री तक गिर चुका है, जिससे लोगों को सुबह और रात के समय तेज सिहरन महसूस हो रही है.
Jharkhand Weather Update 10-11-2025
रविवार को रांची का न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी और हल्की ठंडी बयार ने सुबह-सुबह ही ठंडक बढ़ा दी. 6 से 9 नवंबर के बीच तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई. 6 नवंबर को जहां न्यूनतम तापमान 15.6°C था, वहीं 9 नवंबर तक यह 11.9°C पर पहुंच गया.
Key Highlights
रांची में तीन दिनों में न्यूनतम तापमान करीब 6°C गिरा
राजधानी में रविवार को तापमान 11.8°C दर्ज, सुबह तेज सिहरन
उत्तर और मध्य झारखंड में शीतलहरी की स्थिति, येलो अलर्ट जारी
पलामू, लातेहार, चतरा, गुमला, लोहरदगा में Cold Wave की संभावना
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने फ्लू, नाक बंद होने, नाक से खून आने से सतर्क रहने की सलाह
आने वाले दिनों में रांची का तापमान 10°C से नीचे जा सकता है
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. पूर्वानुमान के अनुसार, पलामू, गढ़वा, चतरा, गुमला, लातेहार और लोहरदगा जिलों में कहीं-कहीं शीतलहरी चलने की संभावना है. इन इलाकों में सुबह और देर शाम के समय ठंड की तीव्रता ज्यादा महसूस की जाएगी.
Jharkhand Weather Update 10-11-2025
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ठंड बढ़ने के साथ फ्लू, नाक बंद होने, नाक से खून आने जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. अत्यधिक ठंड में लंबे समय तक रहने से शीतदंश का खतरा भी बढ़ जाता है, जिससे त्वचा पीली, कठोर और सूखी हो सकती है. डॉक्टरों ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने, शरीर को ढक कर रखने और कंपकंपी को नजरअंदाज न करने की सलाह दी है.
Jharkhand Weather Update:
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक-दो दिनों में रांची का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. रात के समय खुले में रहने वाले लोगों, बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. झारखंड में ठंड की शुरुआत जोर पकड़ चुकी है और आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद कम है.
Highlights




































