घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में सोमवार सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी। 2.55 लाख मतदाता, 300 बूथ, 13 प्रत्याशी और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा।
Ghatsila By-Election घाटशिला : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार शाम पांच बजे प्रचार पूरी तरह थम गया। अब सोमवार 11 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अब प्रत्याशी या पार्टियां मतदाताओं को प्रभावित करने वाली कोई भी गतिविधि नहीं कर सकेंगी।
घाटशिला सीट पर इस बार कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है ताकि मतदान प्रक्रिया की रियल-टाइम निगरानी हो सके।
Ghatsila By-Election
जिला प्रशासन ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं। चुनाव क्षेत्र में सीआरपीएफ की 10 कंपनियां तैनात रहेंगी। इसके अलावा पुलिस बल की अतिरिक्त टीमें भी तैनात की गई हैं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकी जा सके।
Key Highlights
प्रचार रविवार शाम 5 बजे थमा, अब वोटिंग 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक
2.55 लाख मतदाता मतदान करेंगे
कुल 300 मतदान केंद्र, जिनमें 186 क्रिटिकल
13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
30 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति
सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था
सीआरपीएफ की 10 कंपनियां तैनात
घाटशिला में कुल 2.55 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 186 क्रिटिकल श्रेणी में आते हैं। संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा बल और निगरानी बढ़ाई गई है।
Ghatsila By-Election
वहीं, सोमवार सुबह डिस्पैच सेंटर को-ऑपरेटिव कॉलेज से 1200 से ज्यादा मतदानकर्मी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना होंगे। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। चुनाव को लेकर प्रशासन और मतदाता दोनों पूरी तैयारी में हैं। अब सबकी नजर 11 नवंबर की वोटिंग पर है, जो घाटशिला क्षेत्र के राजनीतिक समीकरण तय करेगी।
Highlights




































