Koderma: झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित मेघातरी चेक पोस्ट पर सोमवार को कोडरमा पुलिस ने एक शराब से लदी ट्रक को जब्त किया है। यह कार्रवाई एसपी कोडरमा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिससे पुलिस ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी तस्करी को रोकने में सफलता पाई है।
मतदान को प्रभावित करने की थी योजनाः
जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले यह शराब बिहार भेजी जा रही थी। जानकारी के अनुसार शराब की यह खेप कोडरमा घाटी के रास्ते नवादा और गया जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचाई जानी थी, ताकि वहां मतदान को प्रभावित किया जा सके।
ट्रक चालक से पूछताछ जारीः
गुप्त सूचना पर पुलिस ने ट्रक संख्या बीआर 56 जी 4297 को मेघातरी चेक पोस्ट के पास रोका। जांच के दौरान ट्रक से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की कई पेटियां बरामद की गईं। फिलहाल पुलिस शराब की गिनती कर रही है और उसकी कुल मात्रा का आकलन किया जा रहा है। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने कुछ अहम सुराग दिए हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
कोडरमा पुलिस का कहना है कि शराब की पूरी गिनती और जांच पूरी होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। यह कार्रवाई चुनाव से पहले प्रशासनिक सतर्कता का स्पष्ट संकेत है।
रिपोर्टः अमित कुमार
Highlights




































