Updated 10 November, 2025 9: 10 PM
ताजा जानकारी के अनुसार मृतकों की संख्या 11 तक पहुंच गई है। वहीं घायलों की संख्या 24 बताई जा रही है, जिनमें 6 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
ब्लास्ट के कारणों पर सरकार की तरफ से की आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Updated : 10 November, 2025 7:55 PM
LNJP हॉस्पिटल के सूत्रों के अनुसार अब तक 9 लोगों की मृत्यु , घायलों की संख्या की कोई जानकारी नहीं .
Desk. खबर राजधानी दिल्ली से है। दिल्ली के प्रसिद्ध स्थल लाल किला के निकट लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर एक कार में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके के तुरंत बाद कार में भीषण आग लग गई और आग की चपेट में करीब तीन और वाहन आ गए। आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
दिल्ली में लाल किले के पास धमाका
जानकारी के अनुसार, धमाका उस समय हुआ जब मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर काफी भीड़ मौजूद थी। धमाके में 2-3 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में लगी आग इतनी तीव्र थी कि तीन अन्य वाहन उसकी चपेट में आ गए। शीशे टूटने और वाहन क्षतिग्रस्त होने की खबर है।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका कार में रखी सीएनजी (CNG) सिलेंडर के कारण हुआ है या किसी अन्य वजह से। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और अग्नि नियंत्रण के प्रयास जारी हैं।
Highlights

































