Hazaribagh: हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लोहसिंघना थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 40 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के गहने, एक स्कूटी और मोबाइल बरामद किए गए हैं।
Hazaribagh: चोरी का बड़ा खुलासा
प्रेस वार्ता में सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर को बड़ा अखाड़ा जादो बाबू चौक स्थित किरण बाला के घर में हुई बड़ी चोरी की जांच के लिए एक विशेष एसआईटी टीम बनाई गई थी। जांच के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग झील परिसर में चोरी की योजना बना रहे हैं। त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने तीन अभियुक्त मो. अजुबा उर्फ समीर, निक्की शर्मा उर्फ तरुण शर्मा और बिशु कुमार सोनी को मौके से गिरफ्तार किया।
Hazaribagh: चार अपराधी गिरफ्तार
पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर चौथे आरोपी विकास कुमार सोनी को भी कटकमदाग से पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और गलाया हुआ धातु बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि चारों के खिलाफ पूर्व में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। हजारीबाग पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights


