खगड़िया में अपराधियों का दुस्साहस , दिन दहाड़े बैंक से 30 लाख की लूट
Khagaria– नगर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड पर स्थित बंधन बैंक में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. छह से सात हथियारबंद अपराधियों ने गार्ड का हथियार छीन कर करीबन 30 लाख रुपये की लूट कर ली. अपराधियों ने सबसे पहले ग्राहकों और बैंक कर्मियों का हाथ उपर करवा दिया और उसके बाद आराम से लूट को अंजाम देकर चलते बने.
Highlights
नगर थाना पुलिस सीसीटीबी फूटेज को खंगालने में जुटी हुई है. इसके साथ ही बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ सुमित कुमार ने सीसीटीवी के आधार पर जल्द ही सभी अपराधियो की गिरफ्तारी का दावा किया है.
बता दें कि खगड़िया में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है, हाल के दिनों में अपराधियों ने कई लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के सामने कड़ी चुनौती पेश कर दी है. हर बार पुलिस की ओर से अपराधियों को गिरफ्तार करने के दावे किये जाते हैं, लेकिन अपराध पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है. इस बार भी पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. देखना होगा कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी कब तक की जाती है.