Saturday, September 6, 2025

Related Posts

शिक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव की जरुरत- बंधू तिर्की

किताबी नहीं, काम की सरकार है हेमंत सरकार- बंधू तिर्की

Ranchi–किताबी नहीं, काम की सरकार है हेमंत सरकार- बंधू तिर्की-कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने अनुदान मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि शिक्षा ही हमें नैतिकता और सदाचार सिखाती है. दो वर्षों के कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है, हमारी कोशिश है शिक्षा व्यवस्था को एक बार फिर से पटरी पर लाने की है.

बन्धू तिर्की ने प्रारंभिक शिक्षकों का स्थानान्तरण और पदस्थापन पूर्व नियमावली के तहत किए जाने की वकालत करते हुए कहा कि सुदूरवर्ती जंगली इलाकों में बने घास-फूस की झोपड़ियों में चलाये जा रहे स्कूलों पर ध्यान देने और शिक्षकों का पद सृजन करने की जरुरत है. शिक्षकों को गैर सरकारी शैक्षणिक कार्यों से अलग करने की जरुरत है.

शिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु संचालित प्रशिक्षण संस्थान में दूसरे विभाग के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.  प्रत्येक प्रमंडल में भाषा एकेडमी का गठन करने और जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं के लिए शिक्षकों का पद  सृजित करने की जरुरत है, अभी हालात यह है कि राज्य में मॉडल स्कूल तो बना दिया है, लेकिन वहां न तो बेंच और न ही डेस्क. हमें इस हालात को बदलना होगा. शिक्षा का स्तर में सुधार लाना होगा. अभी-अभी कोरेना खत्म हुआ है, एक बार फिर से इस काम में लगना होगा.

रिपोर्ट- मदन

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe