जीएसटी छूट की घोषणा के बाद स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम में उछाल, 38 फीसदी तक की हुई बढ़ोत्तरी
22 Scope News Desk : पीएम मोदी ने जीएसटी सुधार की घोषणा से का हर क्षेत्र में फायदा देखने को मिल रहा है। बीते दिवाली में बाजारों में वाहनों से लेकर electronic goods की बंपर खरीदारी भी देखने को मिली थी।
जीएसटी सुधार से एलआईसी के हर घर बीमा अभियान को मिला बल
जीएसटी सुधार से बाजार में अच्छे संकेत देखने को मिला वहीं एलआईसी के हर घऱ बीमा अभियान को भी बल मिला है।वहीं इंडस्ट्री ने पर्सनल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी 18% से घटाकर शून्य कर दिया गया था। इस कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं को दिया है, जिससे उनकी खरीदने की क्षमता में बढ़ोतरी हुई इस कदम से आने वाले महीनों में बिक्री में ग्रोथ और बीमा की पहुंच में में और वृद्धि होने की उम्मीद है।
कंपनियों से 10 से 37 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी
वहीं इसके उलट गैर-जीवन बीमा कंपनियों, जिनमें सामान्य बीमा कंपनियां, स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां और विशेष सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम बीमा कंपनियां शामिल हैं, ने प्रीमियम में 0.07 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, जो 29,617.60 करोड़ रुपए रही।
कंपनियों ने बढ़ती महंगाई को बताया कारण
हालांकि मुल्य वृद्धि पर कंपनियों का तर्क मेडिकल में बढ़ती महंगाई को बताया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनियां अपनी पॉलिसी में नई सुविधाओं को जोड़कर प्रीमियम को बढ़ा रही है। जनता को समझना होगा कि ऐसी पॉलिसी लेने से उनके ही जेब पर असर होगा। कुछ मामलों में पहले से मौजूद कवरेज को ‘नया फीचर’ बताकर उसका अलग शुल्क वसूला जा रहा है।
Highlights




































