Ramgarh News : रामगढ़ जिले के सेल संचालन समिति सिरका के आहूत 13 नवंबर 2025 को होने वाले हड़ताल से पूर्व आज (12 नवंबर) को एक बैठक हुई. कोलयरी सिरका परियोजना कार्यालय में प्रबंधन ने सभी को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था. इस बैठक में 6 सूत्री मांगों पर वार्ता हुई. फिलहाल 13 नवंबर को सेल संचालन समिति द्वारा घोषित कोलयरी सिरका डिस्पैच व आउटसोर्सिंग चक्का जाम आंदोलन को वापस ले लिया गया है.
इस संबंध में सेल संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश बेदिया ने बताया कि प्रबंधन सिरका पीओ के साथ सकारात्मक वार्ता हुई, जिसमें नौकरी मुआवजा के सवाल पर पीओ दिलीप कुमार ने फाइल आगे बढ़ाने, 10 दिनों के अंदर पूरा करने, प्रदूषण पर 2 दिन के अंदर पहल करने, प्रदूषण कम करने, कोटा के तहत सेल में कोयला देने, स्टॉक एवं रेजिंग दोनों जगहों से कोयला उठाव करने, बिजली पानी सड़क शिक्षा स्वास्थ्य दुरुस्त करने, साथ ही मामले पर पूरी कोशिश करने का आश्वासन दिया है. बैठक में सेल समिति के अध्यक्ष राजेश बेदिया, विधायक मांडू तिवारी महतो, भुनेश्वर बेदिया, जगनारायण बेदिया, अर्जुन बेदिया, छोटेलाल महतो, नवीन साव, बादल करमाली, इरफान खान आदि उपस्थित थे.
रामगढ़ से रविकांत की खबर…
Chas News: चास कॉलेज में शिक्षकों की कमी, छात्रों को हो रही है पढ़ाई में दिक्कत




































