Deoghar News: देवघर के नगर थाना क्षेत्र के हिरणा मोहल्ला की रहने वाली महिला सीमा कुमारी सड़क पर चलती गाड़ियों को पहले रुकवाती थी और जैसे ही गाड़ी रुकती वैसे ही इसके अपराधी साथी गाड़ी में सवार हो जाते थे. फिर डरा धमकाकर गाड़ी को सुनसान जगह ले जाते थे. जहां गाड़ी में सवार लोगो के साथ मारपीट कर, उनके पास से सामान और मोबाइल की छिनतई कर लेते थे.
Deoghar News: वापस लौटने के दौरान हुई लूटपाट
ऐसा ही मामला इसी माह (नवंबर) की 5 तारीख को नगर थाना क्षेत्र के शंख मोड़ के पास घटी थी. गिरिडीह से कुछ लोग स्कोर्पियो लेकर देवघर आये थे. देवघर से अपने काम को समाप्त करने के बाद जब सभी लोग गिरिडीह के तरफ जा रहे थे. तभी सीमा कुमारी ने अपने साथियों को कॉल करके शंख मोड़ बुलाया और बड़ी चालाकी से स्कोर्पियो को रूकवाया. गाड़ी रुकते ही महिला के साथियों ने स्कोर्पियो में बैठे लोगों को बंधक बना लिया और सुनसान स्थान ले जाकर इन लोगों के साथ मारपीट और छिनतई की. लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए.
घटना के बाद सभी लोगों ने इस बात की जानकारी नगर थाना को दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच अभियान चलाया. इस मामले को लेकर पुलिस ने एसपी सौरभ के निर्देश पर एक टीम की गठन की. चलाए गए जांच अभियान के बाद पुलिस की टीम ने सीमा कुमारी के अलावा कांड में शामिल 4 अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. सदर एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से लूट की तीन मोबाइल बरामद की है.
Chas News: चास कॉलेज में शिक्षकों की कमी, छात्रों को हो रही है पढ़ाई में दिक्कत
Highlights




































