रांची के JSCA स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच। टिकट 1200 से 12,000 रुपये तक, 25 नवंबर से टिकट बिक्री शुरू होने की संभावना।
Ranchi ODI Match रांची:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला वनडे मुकाबला 30 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। बुधवार को जेएससीए प्रबंधन ने टिकट दरों की घोषणा की, जिसके अनुसार इस बार दर्शकों को टिकट ₹1200 से लेकर ₹12,000 तक की दरों में मिलेंगे।
Ranchi ODI Match
इस बार सबसे सस्ती टिकट ₹1200 की रखी गई है, जो ईस्ट और वेस्ट हिल एरिया के लिए निर्धारित की गई है। वहीं विंग ए, बी, सी और डी के लोअर और अपर टियर की टिकट दरें ₹1300 से ₹2200 तक तय की गई हैं। इनमें विंग ए और सी के अपर टियर टिकट ₹1300, लोअर टियर ₹1600, विंग डी लोअर ₹2000, विंग बी लोअर ₹2200 और विंग डी स्पाइस बॉक्स ₹1900 में उपलब्ध होंगे। विंग बी अपर टियर के टिकट ₹1700 में मिलेंगे।
Key Highlights
भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच 30 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में होगा।
टिकट की न्यूनतम कीमत ₹1200 और अधिकतम ₹12,000 तय की गई है।
विंग ए, बी, सी, डी और हिल स्टैंड्स के टिकट 1200–2200 रुपये के बीच होंगे।
हॉस्पिटेलिटी और वीआईपी बॉक्स के टिकट ₹7000 से ₹12,000 तक मिलेंगे।
25 नवंबर से टिकट काउंटर और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से बिक्री शुरू होने की संभावना।
Ranchi ODI Match
प्रीमियम और हॉस्पिटेलिटी जोन की टिकट दरें भी इस बार आकर्षक रखी गई हैं। अमिताभ चौधरी पैवेलियन में हॉस्पिटेलिटी बॉक्स के टिकट ₹7000, कॉरपोरेट बॉक्स ₹6000, प्रीमियम टैरेस ₹2400, प्रेसिडेंट इन्क्लोजर ₹12,000, कॉरपोरेट लाउंज ₹10,000 और एमएस धोनी पैवेलियन के लग्जरी पार्लर ₹7500 में उपलब्ध रहेंगे। वहीं डोनर्स इन्क्लोजर का टिकट ₹1600 में मिलेगा।
Ranchi ODI Match
जेएससीए सदस्यों को टिकट और कॉम्प्लीमेंट्री पास 23 नवंबर से मिलने शुरू हो जाएंगे। जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में 23 नवंबर को और रांची के एमएस धोनी पैवेलियन में 24 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टिकट वितरण किया जाएगा। वहीं, जेएससीए से संबद्ध स्कूल, क्लब और इंस्टीट्यूट को 15 टिकट ₹1300 वाले और 10 टिकट ₹2000 वाले, कुल 25 टिकट खरीदने की अनुमति दी गई है।
Ranchi ODI Match
आम दर्शकों के लिए टिकट बिक्री की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि 25 नवंबर से स्टेडियम के वेस्ट गेट काउंटर पर टिकट बिक्री शुरू होगी। इसके साथ ही, ऑनलाइन माध्यम से भी टिकट बुकिंग की संभावना जताई जा रही है, जिससे रांची समेत झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों को काफी सुविधा मिलेगी।
Ranchi ODI Match
रांची के जेएससीए स्टेडियम में हर बार की तरह इस मैच में भी भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों में उत्साह पहले से ही चरम पर है।
Highlights




































