Bermo: बेरमो स्थित बोकारो थर्मल पावर प्लांट (बीटीपीएस) से विद्युत उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया है। दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) के इस पावर प्लांट से लगभग 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था, जिसे मंगलवार रात करीब 1:30 बजे बंद कर दिया गया।
ऐश पाउंड (Ash Pond) भरने के कारण रूका कामः
महाप्रबंधक सुशील कुमार अरजरिया ने बताया कि ऐश पाउंड (Ash Pond) पूरी तरह भर जाने और उसके टूटने के खतरे के कारण प्लांट को बंद करना पड़ा। ऐश पाउंड (Ash Pond) से छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य जुलाई से बंद है, जिससे राख का निपटारा नहीं हो पा रहा है और पाउंड ओवरफ्लो की स्थिति में पहुंच गया है।
उन्होंने बताया कि प्लांट बंद रहने से डीवीसी (DVC) को प्रतिदिन करीब 5 करोड़ 71 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। साथ ही झारखंड, दिल्ली, पंजाब और अन्य राज्यों में बिजली संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि अब डीवीसी को बिजली बाहरी स्रोतों से खरीदनी पड़ेगी।
बोकारो थर्मल पावर प्लांट – 4 महीने से राख निकालने का कार्य है बंदः
जानकारी के अनुसार 15 जुलाई से मजदूरों ने वेतन बकाया की मांग को लेकर छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप कर रखा है। पिछले लगभग चार महीने से राख निकालने का कार्य बंद है, जिसके कारण उत्पादन रुकना पड़ा। डीवीसी (DVC) प्रबंधन ने सभी पक्षों से अपील की है कि सहयोग करें ताकि प्लांट जल्द चालू हो सके। महाप्रबंधक अरजरिया ने कहा कि प्लांट चलेगा, तभी सभी को लाभ होगा।
Highlights




































