मोकामा चुनाव परिणाम 2025 में जेल में बंद अनंत सिंह शुरुआती बढ़त में हैं. वीणा देवी कड़ी टक्कर दे रही हैं. परिणाम पटना जिले की राजनीति बदल सकते हैं.
Mokama Election Result 2025 पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गिनती शुरू हो चुकी है और इस बीच सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली मोकामा सीट पर दिलचस्प मुकाबला बन गया है. शुरुआती रुझानों में जेल में बंद बाहुबली नेता अनंत सिंह आगे चल रहे हैं. उनके सामने हैं पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी और RJD उम्मीदवार वीणा देवी, जिन्हें महागठबंधन का पूरा समर्थन मिला है.
मोकामा में पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ ही मुकाबला रोचक होता जा रहा है. यह सीट परंपरागत रूप से बाहुबल, प्रभाव और मजबूत जातीय आधार के लिए जानी जाती है. दोनों ही उम्मीदवार भूमिहार समाज से आते हैं और दोनों का क्षेत्र में गहरा जनाधार है. यही वजह है कि इस सीट का असर सिर्फ मोकामा ही नहीं, बल्कि पूरे पटना ज़िले की राजनीति पर देखा जाता है.
Key Highlights (4–6 Points)
मोकामा सीट पर जेल में बंद अनंत सिंह शुरुआती रुझानों में लगातार बढ़त बनाए हुए
RJD उम्मीदवार वीणा देवी के साथ कड़ी टक्कर, दोनों ही भूमिहार समाज से आते हैं
पोस्टल बैलेट की गिनती जारी, मोकामा का नतीजा पटना ज़िले की राजनीति पर गहरा असर डालेगा
चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में अनंत सिंह को जेल जाना पड़ा था
बिहार की कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर बाहुबली, सेलेब्रिटी और बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
राघोपुर में तेजस्वी यादव आगे, लखीसराय में विजय सिन्हा पीछे, कुम्हरार में KC Sinha की बढ़त
अनंत सिंह का दबदबा और चुनाव से पहले गिरफ्तारी
चुनावी प्रचार के अंतिम दिनों में ही दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में अनंत सिंह को जेल जाना पड़ा था, जिसके बाद राजनीतिक तापमान और बढ़ गया था. बावजूद इसके, शुरुआती रुझान बताते हैं कि उनका जनाधार कमजोर नहीं पड़ा.
वीणा देवी पर बढ़ी जिम्मेदारी
महागठबंधन की ओर से उतारी गई वीणा देवी भी राजनीति में मजबूत पकड़ रखती हैं. सूरजभान सिंह की राजनीतिक विरासत और क्षेत्र में प्रभाव उन्हें कड़ी चुनौती देने की स्थिति में रखता है. शुरुआती रुझान भले ही अनंत सिंह के पक्ष में दिख रहे हों, लेकिन मुकाबला अब भी पूरी तरह खुला है.
तेजप्रताप यादव महुआ से लगातार पीछे-आगे हो रहे हैं
राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव आगे हैं. यह लालू परिवार का गढ़ माना जाता है. तेजप्रताप यादव महुआ से लगातार पीछे-आगे हो रहे हैं और फिलहाल वे पीछे चल रहे हैं.
लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा कांग्रेस उम्मीदवार अमरेश कुमार से पीछे हो गए हैं.
पटना की चर्चित कुम्हरार सीट पर जन सुराज के उम्मीदवार और गणितज्ञ KC Sinha बढ़त बनाए हुए हैं.
इसके अलावा दीघा से सुशांत सिंह राजपूत की बहन, अलीनगर से मैथिली ठाकुर, लालगंज में मुन्ना शुक्ला की बेटी, रघुनाथपुर में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा और छपरा से खेसारीलाल यादव जैसी हाई-प्रोफाइल सीटों पर संघर्ष जारी है.
Bihār Election 2025 में हर सीट पर कड़ी निगाह
38 जिलों की कई सीटों पर बाहुबली, सेलेब्रिटी और बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. ऐसे में आज का दिन बिहार की राजनीति में कई समीकरण बदल सकता है.
मोकामा सीट पर नतीजे सबसे महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं क्योंकि यह सीट लंबे समय से शक्ति संतुलन का प्रतीक रही है.
मतगणना जारी है और अगली कुछ घंटों में तस्वीर और साफ होती जाएगी.
Highlights






































