पटना : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की मतगणना हो रही है और अब तक आए रुझानों में एनडीए बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। शुरुआती रुझानों में एनडीए करीब 200 पार करती नजर आ रही है। अब देखना ये है कि बिहार के ‘सियासी किले’ पर किसका कब्जा हो पाता है। यहां पर गौर करने वाली बात ये भी है कि अबतक आए नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी तो नीतीश कुमार की जदयू सबसे बड़ी के तौर पर आगे बढ़ रही है।
चुनाव आयोग का आंकड़ा
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 200 सीटों पर पार करती नजर आ रही है। वहीं इंडिया गठबंधन की बात करें तो 37 सीटों पर बढ़त बनायी हुई है। वहीं पार्टी की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) 90, जनता दल यूनाइटेड (JDU) 81, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 21, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) चार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) चार पर सीटों पर बढ़त बनायी हुई है। जबकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 28, कांग्रेस चार, सीपीआआ एम 4, सीपीएम 1, वीआईपी 0 और आईआईपी 0 सीट पर है। वहीं एआईएमआईएम पांच और बीएसपी एक सीट पर बढ़त बनायी हुई है। जन सुराज पार्टी को खाता नहीं खुला है।
यह भी देखें :
NDA और महागठबंधन 2 छोर पर खड़े हैं
आपको बता दें कि एनडीए और महागठबंधन दो छोर पर खड़े हैं और नीतीश-तेजस्वी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सूबे की 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों में पड़े वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर हो रही है। नीतीश कुमार ने मतगणना से पहले ही जोश-ओ-खरोश के साथ जीत का दम भर दिया था। वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया है।
Highlights





































