कल कैबिनेट की अंतिम बैठक में विधानसभा भंग करने की होगी सिफारिश! नई सरकार के गठन और रूपरेखा को लेकर बैठक जारी 

कल कैबिनेट की अंतिम बैठक में विधानसभा भंग करने की होगी सिफारिश! नई सरकार के गठन और रूपरेखा को लेकर बैठक जारी 

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। एक तरफ विपक्ष में हार को लेकर दिल्ली से पटना तक समीक्षा बैठक जारी है। वहीं पटना अणे मार्ग में भी हलचल तेज हो गई है। कल पूरे दिन एनडीए के दिग्गज नेताओं का सीएम आवास आने जाने का सिलसिला लगा रहा। लोजपा सांसद चिराग पासवान ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बधाई दी। बैठक में जेडीयू के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।

कैबिनेट मीटिंग में विधानसभा भंग करने को लेकर होगी सिफारिश 

आगामी सरकार के गठन और रूप रेखा को लेकर बैठक जारी है। इसी कड़ी में अंतिम कैबिनेट बैठक होने वाली है।गौरतलब है कि मौजूदा विस का कार्यकाल 22 तक है। कल बोने वाली कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने की सिफारिश पर मुहर लगेगी। संभावना है कि सरकार का शपथ ग्रहण 18 से 20 नवंबर के बीच पटना के गांधीमैदान में हो सकता है।

इसको लेकर शनिवार की रात जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह दिल्ली पहुंचे। गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के कई बड़े नेताओं से बात की। इससे पहले दोनों जदयू नेताओं ने पटना में मुख्यमंत्री से बात की। भाजपा नेताओं की भी बैठक हुई।

चिराग व उपेन्द्र कुशवाहा की कैबिनेट में हो सकती है अहम हिस्सेदारी

18वीं विस की अधिसूचना जारी होने के साथ ही अहम पदों के लिये चेहरे की तलाश शुरू हो गई है। कैबिनेट में चिराग व उपेंद्र का हिस्सेदारी हो सकती है। चिराग के 19 व उपेंद्र के 4 प्रत्याशी जीते हैं। अभी सरकार में भाजपा, जदयू और हम के मंत्री हैं। नई सरकार में डिप्टी सीएम दो  पद हो सकते हैं और अहम हिस्सेदारों की इसमें भागीदारी हो सकती है।

ये भी पढ़े :  Bihar में सरकार बनाने की हलचल तेज, संजय झा और ललन सिंह ने की गृहमंत्री से मुलाकात

 

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img