Ranchi: झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) की ओर से मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है। इच्छुक परीक्षार्थी कल से अपने परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे।
बिना विलंब शुल्क 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक फॉर्म जमा:
जैक ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेगी। इस अवधि में विद्यार्थी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फॉर्म जमा कर सकते हैं। राज्यभर के सभी सरकारी, निजी और प्लस टू विद्यालयों के छात्रों के लिए यह समयसीमा लागू होगी।
विलंब शुल्क के साथ 6 से 12 दिसंबर तक भर सकेंगे फॉर्म:
जो छात्र निर्धारित समय में फॉर्म जमा नहीं कर पाएंगे, उनके लिए जैक ने 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक अतिरिक्त अवसर दिया है। इस अवधि में विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे।
फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरना अनिवार्य:
जैक ने स्पष्ट किया कि परीक्षा फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर लिंक उपलब्ध कराया गया है। विद्यालय प्रधान और विद्यार्थी दोनों को ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा।
परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी की संभावना:
जानकारी के अनुसार इस वर्ष से मैट्रिक और इंटर परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके लिए प्रस्ताव को हाल ही में जैक बोर्ड की बैठक में मंजूरी दी गई थी। परीक्षा शुल्क की आधिकारिक जानकारी जैक सोमवार को अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा।
फरवरी में परीक्षा, अप्रैल में रिजल्ट की तैयारीः
जैक ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए परीक्षा का अस्थायी शेड्यूल भी तैयार किया है। मैट्रिक और इंटर परीक्षा फरवरी 2026 के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। रिजल्ट अप्रैल 2026 में जारी करने की तैयारी है। स्कूल और छात्र अब परीक्षा की अंतिम तैयारियों में जुट गए हैं, जबकि जैक ने सभी स्कूलों को समय पर फॉर्म भरवाने के निर्देश जारी किए हैं।
Highlights

