Hazaribagh: बरही चौक पर ज्वेलरी दुकान के मालिक से करोड़ों की लूट, फायरिंग कर अपराधी फरार

Hazaribagh: बरही चौक स्थित जय माता दी ज्वेलर्स के मालिक से रविवार रात हथियारबंद अपराधियों ने करोड़ों रुपये के जेवरात लूट लिए। जानकारी के अनुसार, दुकान बंद करने के बाद प्रोपराइटर रविंद्र कुमार जेवरात कार में रख रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे। अपराधियों ने पहले हवाई फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद उन्होंने कार का शीशा तोड़कर जेवरात से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने रविंद्र कुमार के साथ मारपीट भी की, जिससे वे घायल हो गए।

Hazaribagh: ज्वेलरी दुकान के मालिक से करोड़ों की लूट

घायल रवींद्र कुमार का इलाज स्थानीय सरकारी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे और लूटपाट के बाद कोडरमा की ओर फरार हो गए। रविंद्र कुमार के बड़े भाई सुरेंद्र कुमार ने बरही थाने में आवेदन देकर बताया है कि 30-30 किलो का 2 चांदी का बैग और 35 केजी का बना हुआ चांदी का आभूषण एवं 3.5 किलो सोने के आभूषण जिसमें 16, 18 और 22 कैरेट के सोने के आभूषण हैं, उनकी बंदूक का भय दिखाकर डकैती कर ली गई।

Hazaribagh: मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल के निर्देश पर थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में छापेमारी व नाकेबंदी शुरू कर दी। कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल जांच जारी है।

Hazaribagh: बरही थाना प्रभारी ने बताया

बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है और इस आवेदन के हिसाब से जांच चल रही है। जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा। इसके बाद ही कह पाना संभव होगा कि कितने किलो आभूषण की लूट हुई है। इस घटना से बरही के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारी जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img