नवादा में पूर्वमंत्री राजबल्लभ प्रसाद यादव के जन्मदिन पर खेल प्रतियोगिता आयोजित, समर्थकों संग काटा केक और बांटी मिठाईयां
नवादा : नवादा श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एण्ड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले नवादा के पूर्व राज्यमंत्री राजवल्लभ प्रसाद यादव का जन्मदिन नवादा जिले के रजौली स्थित भानखेप जंगल के बीच धूमधाम से मनाया गया।
प्रतियोगिता में छात्र – छात्रायें हुई शामिल
इस मौके पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के विभिन्न गांवों के सैकड़ों छात्र -छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे उनके समर्थकों और पार्टी नेताओं ने पूर्वमंत्री राजबल्लभ प्रसाद यादव का जोरदार स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।
समर्थकों संग केक काटा और मिठाईयां बांटी
इस मौके पर उन्होंने समर्थकों के साथ मंच पर केक काटा और मिठाईयां बांटा। सुअरलेटी के घने जंगल में पिकनिक का आयोजन किया गया और भोज भात का लोगों ने लुफ्त उठाया। इस मौके पर नवादा सदर विधायक विभा देवी ,जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी ,उपाध्यक्ष निशा चौधरी ,प्रिंस तमन्ना ,मनोज चंद्रवंशी ,जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ,कुणाल कुमार ,प्रमिला देवी ,मथुरा यादव ,टुन्ना सिंह ,लालो सिंह ,राजू यादव, पेंटर मुखिया समेत सैकड़ों नेताओं ने शुभकामना दिया।
ये भी पढ़े : लालू परिवार में कलह का मास्टरमांइड निकला यूपी का गुंडा, आखिर कौन है रमीज नेमत?
Highlights


