पटना के निजी स्कूलों में एडमिशन का मौसम शुरू, दिसंबर से मिलेगा नामांकन फार्म

पटना के निजी स्कूलों में एडमिशन का मौसम शुरू, दिसंबर से मिलेगा नामांकन फार्म

पटना : निजी स्कूलों में नामांकन चाहने वाले पैरेन्ट्स के लिये खबर हैं। पटना के निजी स्कूलों में नामांकन के लिये फार्म अगले महीने से मिलना शुरू हो जायेगा। ऐसे में बच्चे का नामांकन चाहने वाले गार्जियन्स के लिये अभी से ही जरूरी दस्तावेजों को लेकर तैयारी करनी होगी क्योंकि सीट सीमित है। अंत समय में मारा मारी से बचने के लिये अभी से ही प्रयास करना जरूरी है।

स्कूलों के द्वारा एडमिशन के लिये इंटरएक्टिव सेशन होगा जिसमें बच्चों के व्यवहार,बातचीत , एटीट्यूड और सामान्य ज्ञान को देख कर चयन किया जायेगा। अधिकतर स्कूलों में एलकेजी में नामांकन के लिये उम्र 31 मार्च 2026 को साढे़ तीन साल से चार साल होना जरूरी है। जबकि नामांकन फार्म की कीमत 1000 से 1200 से बीच रखा गया।

नामांकन के लिये जरूरी दस्तावेज

नामांकन के लिये जरूरी दस्तावेज में सबसे पहले आधार कार्ड,टीकाकरण प्रमाणपत्र,जन्म प्रमाण पत्र,फैमिली फोटो,एड्रेस प्रूफ,क्रिश्चन छात्रों के लिये बैप्टिजम प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण पत्र( अभिभावकका अधार, बैंक पासबुक,वोटर आई डी कार्ड, गैस कनेक्शन कार्ड आदि) ,बच्चे के भाई बहन पहले से पढ़ रहे तो उसकी आई डी और एससी एसटी,ओबीसी वर्ग के लिये जाति प्रमाण पत्र।

कब कहां मिलेगा एडमिशन फार्म

मेरी वार्ड किंडर गार्डन( अशोक राजपथ) — दिसंबर के अँतिम सप्ताह में

सेंट माईकल दीघा घाट –दिसंबर के दूसरे सप्ताह में (शुल्क – 800 से 1000 के बीच)

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल(गाँधी मैदान) — — दिसंबर के दूसरे सप्ताह के बीच आंन लाईन मोड में भरा जायेगा और शुल्क 700 से 800 के बीच होगा।

कार्मेल हाई स्कूल — दिसंबर के तीसरे सप्ताह

लोयला हाई स्कूल — नवंबर के अंतिम सप्ताह (एल केजी के लिये आयु 4 से 5 वर्ष) और शुल्क 1000 से 1200 से बीच होगा।

डीएवी में 15 जनवरी से तो डॉन बॉस्को में 30 नवंबर तक फार्म भरा जायेगा

डीएवी (बोर्ड कालोनी) में 15 जनवरी से फार्म मिलेगा। वहीं नर्सरी में नामांकन के लिये 31 मार्च को उम्र तीन साल, एलकेजी के लिये चार वर्ष और यूकेजी में पांच वर्ष निर्धारित है। डॉन बॉस्को में 30 नवंबर तक फार्म भरा जायेगा जिसमें प्राईमरी को एड में 320 सीटों पर और छात्राओं के लिये 160 सीटों पर नामांकन होगा

ये भी पढ़े :  CM नीतीश, सम्राट, विजय सिन्हा सहित कई नेताओं ने राज्यपाल को दी जन्मदिन की बधाई

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img