Hazaribagh News: हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र में 20 लाख रुपये की फिरौती के लिए किए गए अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. हजारीबाग पुलिस ने इस कांड में शामिल ए.के. गैंगवार ग्रुप के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया गया है और अपराधियों के पास से हथियार, मोटरसाइकिल सहित कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है.
Hazaribagh News: गोपाल कुमार का किया था अपहरण
पूरा मामला 06 और 07 नवंबर की मध्य रात का है, जब टाटीझरिया थाना क्षेत्र के मायापुर स्थित एस.एम. पॉल्ट्री फार्म में काम करने वाले मुंशी गोपाल कुमार का अपहरण कर लिया गया था. अपराधी गोपाल कुमार को उनके काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल के साथ लेकर फरार हो गए थे. इसके बाद उन्होंने पॉल्ट्री फार्म के मालिक और गोपाल कुमार के परिजनों को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. इस संबंध में टाटीझरिया थाना कांड संख्या 47/25 दर्ज की गई थी.
Ayodhya News: राम मंदिर का पूर्ण हुआ निर्माण कार्य, जानें कब फहराया जाएगा केसरिया ध्वज
Hazaribagh News: हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने ये कहा
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ़ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अरुण मंडल अपने गिरोह के सदस्यों के साथ हथियारों से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में टाटीझरिया से आंगो की तरफ जा रहा है.
Hazaribagh News: चपरा जंगल में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ाए अपराधी
इन्होंने यह भी बताया कि सूचना मिलते ही एसआईटी टीम सक्रिय हो गई और चपरा जंगल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भागने लगे. पुलिस ने तुरंत पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उनकी पहचान अरुण मंडल और रोहित कुमार के रूप में हुई.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कारबाइन, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, केमोफ्लाज वर्दी और ए.के. गैंगवार संगठन के हस्तलिखित पर्चे बरामद किए गए. दोनों अपराधियों की निशानदेही पर मुरकी जंगल से एक डिस्कवर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिसका उपयोग अपहरण में किया गया था. मुख्य आरोपी अरुण मंडल पर हजारीबाग सहित झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और नक्सल गतिविधियों से जुड़े मामले शामिल हैं. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights
