Ramgarh: रामगढ़ में फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान अग्निवीर की मौत की घटना सामने आई है। यह घटना मंगलवार को रामगढ़ कैंटोनमेंट स्थित पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में हुई। मृतक की पहचान पंजाब के फिरोजपुर जिले के लोहगढ़ गांव निवासी अग्निवीर जशनप्रीत सिंह (21) के रूप में हुई है, जो नियमित शारीरिक प्रशिक्षण का हिस्सा था।
फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान बिगड़ी तबीयतः
सेना अधिकारियों के अनुसार, जशनप्रीत रोज की तरह फिजिकल ट्रेनिंग कर रहा था, तभी उसने अचानक सांस फूलने की शिकायत की। मौके पर मौजूद ट्रेनिंग स्टाफ ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार दिया और फिर उसे रामगढ़ स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी स्थिति और बिगड़ गई।
रास्ते में ही बेहोश हुआ, अस्पताल में नहीं बचा सके डॉक्टरः
सेना द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, जशनप्रीत को रास्ते में ही बेहोशी छा गई थी। अस्पताल पहुंचने पर मेडिकल टीम ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की। इंट्रावीनस एड्रेनालाईन, इंट्यूबेशन, फ्लूइड सपोर्ट और अन्य आवश्यक तरीकों का उपयोग किया गया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उसे होश में नहीं ला सके।
सेना ने जताया दुख, परिवार को हर संभव सहयोगः
भारतीय सेना ने जशनप्रीत की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि ड्यूटी के प्रति समर्पण ने उसे हमेशा यादगार बना दिया है। सेना ने उसके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस कठिन समय में सेना परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और आवश्यक सभी प्रक्रियाओं में सहयोग कर रही है।
युवा सैनिक के निधन से फैला शोकः
21 वर्षीय जशनप्रीत सिंह की अचानक मौत से यूनिट में शोक की लहर है। साथियों और अधिकारियों ने भी उसकी प्रतिबद्धता, अनुशासन और कठिन ट्रेनिंग के प्रति समर्पण को याद किया। सेना अब घटना की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि मेडिकल कारणों और परिस्थिति की स्पष्ट जानकारी सामने आ सके।
Highlights

