ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा का ‘खेल खत्म’, जानें कौन है वनडे का नया बॉस

ICC ODI Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है. वह वनडे रैंकिंग में नंबर-1 से फिसलकर नंबर-2 में आ गए हैं. रोहित शर्मा से नंबर-1 का ताज छीनने वाला खिलाड़ी न्यूजीलैंड का है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के घातक बल्लेबाज डेरिल मिशेल हैं. डेरिल मिशेल रोहित शर्मा से केवल एक पॉइंट आगे हैं. जारी की गई नई रैंकिंग में रोहित के 781 रेटिंग पॉइंट्स हैं.

वहीं डेरिल मिशेल के 782 रेटिंग पॉइंट्स हैं, डेरिल मिशेल पुराने रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थे. मागर अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने नई रैंकिंग में अपनी जगह पहले स्थान पर बना ली है. बुधवार को आईसीसी ने वनडे की नई रैंकिंग जारी की, जिसमें रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर आ गए हैं. जानकारी के लिए बता दें, रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अर्धशतक और शतक जड़कर नंबर-1 का खिताब अपने नाम किया था.

ICC ODI Rankings: नई रैंकिंग से पहले डेरिल मिशेल का प्रदर्शन

नई रैंकिंग के जारी होने से पहले डेरिल मिशेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में उन्होंने 118 गेंदों में 2 छक्के और 12 चौकों की मदद से 119 रन बनाए थे. इसी पारी के दम पर उन्होंने रोहित को पछाड़कर अपनी जगह रैंकिंग में पहले स्थान पर बना ली. वहीं रोहित फिर एक बार अपने नंबर-1 का खिताब अपने नाम कर सकते हैं.

30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में रोहित शानदार प्रदर्शन करके वापस से पहले स्थान पर आ सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत अपना पहला वनडे मुकाबला रांची में खेलेगा. अब देखना यह है कि क्या रोहित शर्मा इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके अपनी जगह वापस से हासिल कर पाते हैं.

ICC ODI Rankings: टॉप-10

 अंक    खिलाड़ी         देश  वनडे रैंकिंग पॉइंट
1.डेरिल मिशेलन्यूजीलैंड782
2.रोहित शर्माभारत781
3.इब्राहिम जादरानअफगानिस्तान764
4.शुभमन गिलभारत745
5.विराट कोहलीभारत725
6.बाबर आजमपाकिस्तान722
7.हैरी टेक्टरआयरलैंड708
8.श्रेयस अय्यरभारत700
9.चरिथ असलंकाश्रीलंका690
10.शाई होपवेस्टइंडीज689
spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img