Jamtara: पुलिस ने जंगल में मारी छापेमारी, छह साइबर अपराधियों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Jamtara: जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस अधीक्षक की टीम ने बिहारी मरांडी के नेतृत्व में पु.नि. अमृत कुमार राम, बिनोद सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुलाडीह के जंगल-झाड़ में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Jamtara: छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में सनफराज अंसारी, इब्राहिम अंसारी, जनाब अंसारी, सदरुद्दीन अंसारी, बेलाल अंसारी और सराफत अंसारी शामिल हैं, जो जामताड़ा जिले के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड और एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।

Jamtara: ऐसे करते थे ठगी

पुलिस ने बताया कि ये लोग बंधन बैंक सहित कई बैंकों के ग्राहकों को फोन कर क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने का बहाना बनाते थे और स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवाकर उनके कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल करते थे। इसके जरिए ये बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में ठगी करते थे। इस मामले में जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 68/25, दिनांक 19.11.2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर गिरोहों में दहशत फैल गई है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img